18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

विवाह के महज एक सप्ताह ही बीते थे. हाथों की मेहंदी भी छूटी नहीं थी और नव विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के परिजन जहां बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं ससुराल वाले छत से गिरकर घायल होने व इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत की बात कह रहे हैं.

विवाह के महज एक सप्ताह ही बीते थे. हाथों की मेहंदी भी छूटी नहीं थी और नव विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के परिजन जहां बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं, वहीं ससुराल वाले छत से गिरकर घायल होने व इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत की बात कह रहे हैं. सूचना के बाद मायके वालों ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. मामला गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमुंडा का है. जानकारी के अनुसार सात दिन पूर्व गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमुंडा निवासी उपेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की शादी बिहार के गया जिला अंतर्गत खीजरसराय थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह की 21 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के साथ हुई थी. शादी के महज सात दिन के बाद विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के चाचा जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात फोन आया कि अंजलि कुमारी छत से गिर गयी है, वहीं शनिवार की सुबह फोन आया कि उसकी मौत हो गयी है. कहा कि उसकी भतीजी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, जबकि दाहिने हाथ में प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है. मामले को ले मायके पक्ष के लोग गांडेय थाना में आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं.

इधर, विवाहिता के ससुर उपेंद्र सिंह ने कहा कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने बगोदर के सोनापहाड़ी गये हुए थे. शाम होने के कारण वह अपने ससुराल बागोडीह में रुक गये. घर में मेरी मां, पुत्र और बहू मौजूद थे. बताया कि बहू शाम को छत में चढ़कर अपने मायके के लोगों से बातचीत कर रही थी और इसी बीच वह गिर गयी. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कहा कि इस बीच सूचना पर वह भी बागोडीह से महेशमुंडा पहुंचे. बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में बहू की मौत हो गयी. मायके वाले के इंतजार में शनिवार की दिनभर शव को घर में ही रखा गया.

मामले की हो रही जांच : थाना प्रभारी

गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने मृतका के परिजनों के आवेदन के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि नव विवाहिता मौत हत्या या दुर्घटना से हुई है यह जांच का विषय है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें