लोन की किस्त चुका ने में देरी पर मिली जान मार ने की धमकी

भुक्तभोगी ने धनवार थाना की लिखित शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:48 PM

खोरीमहुआ.

लोन की एक किस्त चुकाने में कुछ घंटा देर हो जाने से खफा एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक द्वारा एक महिला एवं उसके स्वजनों के साथ दुर्व्यवहार एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. मामला धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद पंचायत स्थित चिगवाडीह गांव का है. इस बाबत भुक्तभोगी बुधनी देवी ने शुक्रवार को धनवार थाना में आवेदन दिया है.

शाखा प्रबंधक किस्तों का भुगतान लेते रहे :

आवेदन के अनुसार प्रार्थी ने सिंधुजा माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था. इसका भुगतान उक्त कंपनी के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार सभी किस्त समय पर जमा लेते गये. बीते दिन भी किस्त जमा करना था और किस्त की राशि लेने के लिए प्रार्थी के घर आए थे. कुछ घंटा बाद रकम जमा करवाने की बात कहने पर प्रबंधक अभद्रता करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने गाली देते हुए सभी को बर्बाद करने की भी धमकी दी. जबकि उक्त कंपनी के एरिया मैनेजर नवीन कुमार ने कहा कि ऋण धारकों के साथ ज्यादती का उनकी कंपनी का कोई निर्देश नहीं है. शाखा प्रबंधक ने गलत किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए. धनवार थाना प्रभारी नंद कुमार पाल ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर देने की बात कही. जांचोपरांत दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version