13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:यूथ पार्लियामेंट में भ्रष्टाचार व पेपर लीक मामले पर बहस

Giridih News:श्रीराम कृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया में शनिवार को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एलएमसी सदस्य राजेश जैन, कुमुद जैन, पंकज अग्रवाल और सीसीएल डीएवी गिरिडीह के प्राचार्य ओपी गोयल उपस्थित थे.

श्री राम कृष्ण डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया में शनिवार को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एलएमसी सदस्य राजेश जैन, कुमुद जैन, पंकज अग्रवाल और सीसीएल डीएवी गिरिडीह के प्राचार्य ओपी गोयल उपस्थित थे. विद्यालय के प्राचार्य आरके सिंह ने अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत किया. प्राचार्य ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चे अपने घर पर जाकर अपने-अपने माता-पिता को मतदान के महत्व को बताए. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि सोमवार को विद्यालय में पत्र-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चे अपने माता-पिता के नाम पत्र लिखेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. यूथ पार्लियामेंट में लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका में सिद्धि दात्री व विपक्ष की नेत्री के रूप में स्वस्ति कुमारी रहीं. जबकि प्रधानमंत्री की भूमिका में शिवम यादव रहे. पार्लियामेंट सेशन में विपक्ष की ओर से ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया. इसमें अग्निवीर, कोचिंग इंस्टिट्यूट की बनी इमारतें, जल संरक्षण, भ्रष्टाचार, रेल दुर्घटना, नीट परीक्षा में पेपर लीक और नकल विरोधी विधेयक प्रमुख रहे. प्रश्न उठाने में अभिनव, राहुल, रूपांशु, शालू, प्रसून रमन, नूतन, अक्षय राणा, प्रिया सामंतो, साकेत सिंह व स्वस्ति कुमारी थीं. वहीं पक्ष की ओर से अभिजीत वर्णवाल, सिद्धि कुमारी, आशुतोष रंजन, वैष्णवी विवेक, रोशन कुमार, भव्य सोनी, दिव्यांश जैन, अंजलि कुमारी, रिचा व श्रद्धा पांडेय थीं. रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

इस दौारन रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. इसके तहत बनायी गयी रंगोली को देखकर अतिथियों ने रंगोली की प्रशंसा की. स्पर्धा में कक्षा छठी से आठवीं में प्रथम और द्वितीय स्थान विवेकानंद सदन को मिला. वहीं तीसरा स्थान हंसराज सदन व श्रद्धानंद सदन को मिला. कक्षा नवीं से 12वीं तक में प्रथम और द्वितीय स्थान विवेकानंद सदन व तीसरा स्थान श्रद्धानंद और हंसराज सदन को मिला. मंच संचालन सोनम कुमारी ने किया. कार्यक्रम सीसीए इंचार्ज इंद्रेश कुमार चौबे के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रानू प्रकाश, बृजेश गुप्ता, आर बंदोपाध्याय व उमा शर्मा की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें