मृतक की पत्नी को मिला बीमा का चेक
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत कराया था बीमा
बिरनी.
बिरनी प्रखंड की बंगराकला पंचायत के मनिहारी निवासी स्व अर्जुन विश्वकर्मा की पत्नी यशोदा देवी को इंडियन बैंक शाखा कपिलो शाखा से दो लाख का बीमा का चेक शुक्रवार को मिला. चेक पाकर यशोदा काफी खुश दिकी. जोनल ऑफिस के सीनियर मैनेजर प्रदीप मिश्रा व ब्रांच मैनेजर विशाल आनंद मिंज ने बताया कि अर्जुन विश्वकर्मा ने 330 रुपया में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराया था. उसकी मौत होने पर उसकी पत्नी यशोदा को दो लाख रुपये बीमा का चेक दिया गया है. कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलायी गयी यह बीमा योजना काफी उपयोगी है. सभी खाताधारियों को बीमा कराना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर परिवार को लाभ मिल सके. मौके पर असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर अरविंद लकड़ा, राजेंद्र कुमार मोदी समेत बैंक कर्मी व बीसी उपस्थित थे.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की सहिया व साहिया के साथ बैठक – देवरी.
लोकसभा चुनाव के दिन बूथों पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने को लेकर शुक्रवार को सीएचसी देवरी में प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने सहिया व सहिया साथियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिया. डॉ कुशलकांत ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए बूथों पर मेडिकल किट के साथ सहिया उपस्थित रहेंगी ताकि मतदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई ना हो. मौके पर सभी सहिया को मेडिकल किट दिये गये. बैठक में डॉ दिनेश सिंह, बीटीटी अजय कुमार, स्टेला हांसदा, तारा देवी, चंपा देवी, नसीमा खातून, अंजू देवी, पुष्पा देवी, मणिमाला देवी आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है