बिरनी. बिरनी प्रखंड के दलांगी व लेबरा गांव में झंडा जुलूस रास्ता विवाद को लेकर शनिवार को बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने दोनों समुदाय के साथ अलग-अलग बैठक की. अधिकारियों ने पहले दलांगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों से झंडा जुलूस में विवाद की जानकारी ली. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि इस बार पुराने रास्ते से झंडा ले जाने को लेकर सहमति बनी. किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो, इसे देखते हुए लोगों ने थाना को लिखित दिया. कहा है कि उक्त रास्ते में किसी तरह का विवाद या अप्रिय घटना घटती है तो इसका सारा जवाबदेही दलांगी मुस्लिम समुदाय की होगी. साथ ही जब नया रास्ता का चयन होगा तो उसमें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैठक में गांव के सदर व सेक्रेटरी जमीरउद्दीन अंसारी व कलीमुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मो इदरीश अंसारी, मो रशीद अंसारी शामिल थे.
पुराने रास्ते से झंडा जुलूस निकालने का निर्णय
बिरनी प्रखंड के दलांगी व लेबरा गांव में झंडा जुलूस रास्ता विवाद को लेकर शनिवार को बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने दोनों समुदाय के साथ अलग-अलग बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement