Giridih News: जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के शासी निकाय की बैठक में कई निर्णय
Giridih News: डीडीसी स्मृता कुमारी ने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के शासी निकाय की एक बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की.
बैठक के सदस्य के रूप में मुख्य रूप से बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद के प्रतिनिधि, मंत्री सह गिरिडीह विधायक के प्रतिनिधि, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि, गांडेय विधायक के प्रतिनिधि, जमुआ विधायक के प्रतिनिधि व जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से जिले के सभी पर्यटक स्थलों में निर्मित परिसंपत्तियों का संचालन संबंधी निर्णय, पारसनाथ महोत्सव, बाहा पर्व महोत्सव का प्रस्ताव राज्य पर्यटन संवर्धन समिति को उपलब्ध कराना और सभी पर्यटक स्थलों में आवश्यक पर्यटकीय विकास व झारखंडधाम में पुलिस पिकेट का अधिष्ठान करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है