देवरी.
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतरराज्यीय अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को देवरी थाना में आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने को लेकर मंथन किया गया. बैठक में झारखंड-बिहार के सीमाई क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर नजर रखते हए व सक्रिय नक्सलियों व अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया. वहीं बिहार में शराब पर प्रतिबंध को देखते हुए सीमाई क्षेत्र में शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की सूची तैयार कर एक दूसरे को उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों के सहयोग से सीमांत इलाके में लगातार अभियान चलाने व सीमाई इलाके में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आपसी सहयोग करने व अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया. खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह बताया कि लोकसभा चुनाव की तरह आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में झारखंड व बिहार के अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें नक्सल व आपराधिक गतिविधि एवं शराब की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में एसएसबी के सहायक कमांडेंट अक्षय राठी, नवादा जिला के पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी, जमुई जिला के झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, कौआकोल थाना के थाना प्रभारी दीपक कुमार, चकाई के थाना प्रभारी राकेश कुमार, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, गावां के थाना प्रभारी महेश चंद्रा, तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार, लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, एसटीएफ के अवर निरीक्षक कौआकोल विनय कुमार, एसएसबी चतरो के अवर निरीक्षक आनन्द सिंह, भेलवाघाटी एसएसबी के अवर निरीक्षक सरदार सिंह आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है