गिरिडीह कोलियरी के पांच स्थानों पर होगी डीप बोरिंग

गिरिडीह कोलियरी के अधिकारियों, कर्मचारियों व असंगठित मजदूरों की सुविधा के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने पांच स्थानों पर डीप बोरिंग कराने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Print | June 22, 2024 11:50 PM

लगभग 35 लाख की लागत से धरातल पर उतारी जायेगी योजना

गिरिडीह.

गिरिडीह कोलियरी के अधिकारियों, कर्मचारियों व असंगठित मजदूरों की सुविधा के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने पांच स्थानों पर डीप बोरिंग कराने का निर्णय लिया है. इससे एक ओर जहां पानी समस्या का समाधान होगा, वहीं शुद्ध जलापूर्ति का लाभ मिलेगा. इसके लिए कार्ययोजना को मूर्त रूप देने की प्रक्रिया चल रही है.

इस संबंध में प्रभारी जीएम एसके सिंह ने बताया कि पेयजल समस्या समाधान को लेकर गिरिडीह कोलियरी के पांच स्थानों पर डीप बोरिंग करायी जायेगी. इसकी लागत लगभग 35 लाख रूपया आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कबरीबाद खान अधीक्षक कार्यालय के समक्ष, जीएम कार्यालय, एफएम ऑफिस, मैगजीन हाउस के बगल व बनियाडीह शिव मंदिर के प्रागंण में इस योजना को धरातल पर उतारा जाना है. उन्होंने कहा कि सीसीएल की ओर से लगातार जनहित में कदम उठाये जाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिस स्थल पर टंकी की सुविधा है वहां पर सिर्फ बोरिंग करायी जायेगी. जहां पर टंकी की कमी है वहां पर टंकी की व्यवस्था के साथ बोरिंग करायी जायेगी. इससे स्थायी रूप से पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा. बता दें कि पिछले दिनों कबरीबाद में ट्रक लोडिंग मजदूरों की ओर से पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कराने की मांग की गई थी. चूंकि वहां पर पूर्व में करायी गयी बोरिंग फेल हो गयी है. लिहाजा नये सिरे से बोरिंग करानी है. इसके अलावा अन्य इकाइयों में भी पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. बहरहाल अब सभी को जल्द से जल्द इस योजना के धरातल पर उतरने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version