Giridih News: सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाकर कड़ाके की ठंड में भी खुले रहे निजी विद्यालय

Giridih News: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. लेकिन सरिया प्रखंड क्षेत्र के कुछ निजी स्कूलों में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. नगर पंचायत क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्कूल संचालक सरकार व प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर स्कूल में बच्चों की क्लासेज लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:06 AM
an image

आदेश के विरुद्ध स्कूल खोले जाने के चलते विद्यार्थी कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर हैं. सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में 6 से 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है जिसके चलते निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश है. लेकिन सरिया के कई निजी स्कूल कड़ाके की सर्दी में प्रशासन व सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं हैं. वहीं कड़ाके की सर्दी व घनी धुंध के बीच सड़क हादसों का भी खतरा बना हुआ है. लेकिन विद्यालय संचालक इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हादसे का इंतजार कर रहे हैं.

आदेशों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई : बीइइओ

इस बाबत बीइइओ अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र भ्रमण किया. इसमें कुछ निजी विद्यालय खुले मिले. पूछने पर उन्होंने बताया कि छुट्टी के कारण बच्चों को नोटिस नहीं दे पाए थे. आज विद्यालय खुला तो बच्चों को नोटिस दे दिया गया.

बुधवार से सरकारी आदेश अनुसार 13 जनवरी तक विद्यालय पूर्णतः बंद रहेगा. इस पर बीइइओ ने विद्यालय संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि आगे यदि सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version