Giridih News: एआइटीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे गिरिडीह के डेलीगेट्स
Giridih News: कविगुरु रवींद्र टैगोर की कर्मस्थली शांति निकेतन में ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल का 22 व 23 फरवरी को चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. अधिवेशन में एआइटीसी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन के नेतृत्व में गिरिडीह से भी 10 डेलीगेट्स भाग लेंगे.
महासचिव सतीश कुंदन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अधिवेशन में 18 राज्यों के 150 डेलिगेट भाग ले रहे हैं, जिसमें असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात आदि राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं. दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान नाटक, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे.
रंगमच की समृद्धि व कलाकारों के कल्याण के लिए लिये जायेंगे प्रस्ताव
श्री कुंदन ने बताया कि अधिवेशन में रंगमंच की समृद्धि और कलाकारों के कल्याण के लिए भावी योजनाओं पर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. भावी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी. कलाकारों के सहायतार्थ आपदा राहत कोष पर विमर्श किया जायेगा.
इधर, एआइटीसी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र बगड़िया ने अपील करते हुए कहा जो भी कलाकारों के उत्थान और रंगमंच के कार्य में लगे हैं, उन्हें खुला आमंत्रण है. सम्मेलन में भाग लें और संकटकालीन समय में कलाकारों को मदद पहुंचाने की योजना बनाने में सहभागी बनें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है