29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन का न्यू गिरिडीह स्टेशन पर हुआ स्वागत

Giridih News: दो मिनट के ठहराव के दौरान स्टेशन कर्मियों के साथ-साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ट्रेन का स्वागत किया. वहीं ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड को भी माला पहनाकर अभिवादन किया गया. चैंबर के पदाधिकारियों ने इस ट्रेन के परिचालन को स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि पहली बार गिरिडीह वासियों को सीधे दिल्ली के लिए ट्रेन की व्यवस्था हो जाने से व्यापार को बढावा मिलेगा.

न्यू गिरिडीह व जमुआ होते हुए दिल्ली से चलकर गोड्डा को जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार की सुबह अपने निर्धारित समय 10.35 बजे पर न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंची. दो मिनट के ठहराव के दौरान स्टेशन कर्मियों के साथ-साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने ट्रेन का स्वागत किया. वहीं ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड को भी माला पहनाकर अभिवादन किया गया. चैंबर के पदाधिकारियों ने इस ट्रेन के परिचालन को स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि पहली बार गिरिडीह वासियों को सीधे दिल्ली के लिए ट्रेन की व्यवस्था हो जाने से व्यापार को बढावा मिलेगा. वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. व्यावसायियों ने रेलवे के अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत बतायी. इसे लेकर उन्होंने कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे को गिरिडीह में रेल सेवा के विस्तार के लिए बधाई दी. मौके पर स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार सिंह, चैंबर के निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद कुमार, विकास खेतान, अमरजीत सिंह सलूजा, मुकेश जालान, दिनेश खेतान, शंभू सरावगी, साहिल जालान, कवि राज आदि उपस्थित थे.

14 अक्तूबर से नियमित रूप से होगा ट्रेन का परिचालन

बताया जाता है कि वर्तमान में यह ट्रेन साप्ताहिक है, लेकिन आगामी 14 अक्टूबर से यह नियमित रूप से दिल्ली से गोड्डा के लिए रवाना होगी. गोड्डा से वापस दिल्ली जाने के लिए यह ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन में साढ़े तीन बजे पहुंचेगी. वहीं रेलवे के अधिकारियों में भी खुशी का माहौल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें