राशि निकासी मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की मांग

गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गदर हरिजन टोला में सरस्वती वाहिनी के खाते से अध्यक्ष द्वारा तीन लाख 51 हजार रुपये निकासी करने को लेकर गिरिडीह डीसी को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने आवेदन देकर करवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:20 PM

गावां. गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गदर हरिजन टोला में सरस्वती वाहिनी के खाते से अध्यक्ष द्वारा तीन लाख 51 हजार रुपये निकासी करने को लेकर गिरिडीह डीसी को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगूब आलम ने आवेदन देकर करवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व उमवि हरिजन टोला के अध्यक्ष करमनी यादव द्वारा सरस्वती वाहिनी के खाते से तीन लाख 51 हजार रुपये निकासी कर ली गयी. बीइइओ तितुलाल मंडल व बीस सूत्री कार्यान्वयन द्वारा विद्यालय में जांच की गयी थी, जिसमें करमनी यादव द्वारा ऑनलाइन फ़ोन पे के माध्यम से निकासी करने का मामला सामने आया था. इसके बाद भी अभी तक बीइइओ ने कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व भी करमनी यादव द्वारा एक लाख का निकासी की गयी थी, लेकिन ग्रामीणों व पदाधिकारियों के डांट फटकार के बाद उन्होंने पैसा वापस कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक माल्डा के मैनेजर के भी इस भूमिका की जांच होनी चाहिए. कहा कि ज्वाइंट खाते को किस परिस्थिति में बैंक मैनेजर द्वारा एटीएम कार्ड जारी कर दिया गया था. यह जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version