Giridih News: जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में धांधली को ले सीबीआइ जांच की मांग, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

Giridih News: जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली को लेकर छात्र संघ ने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर झंडा मैदान से टॉवर चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. छात्र संघ के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार सिर्फ युवाओं को बरगला रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:14 PM

जेएससीसी सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली को लेकर छात्र संघ ने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर झंडा मैदान से टॉवर चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. छात्र संघ के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार सिर्फ युवाओं को बरगला रही है. गत 21 और 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा में धांधली हुई है. धांधली को छुपाने के लिए हेमंत सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करवा दी. कहा कि हिंदी अंग्रेजी में लगभग 120 प्रश्न रिपीटेड थे. कई परीक्षा केंद्र में तो कॉपी की सील खुली मिली. इतनी बड़ी धांधली में राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो गंभीर मामला है. मौके पर प्रमोद यादव, आशीष कुमार, राहुल राज, अमित यादव, उज्जवल तिवारी, नागेंद्र चंद्रवंशी, देवेंद्र कुमार, सुभाष चौधरी, मनीष यादव, सूरज यादव, राजा, बंटी यादव, रवि यादव, अरविंद, सुरेंद्र यादव, रवि शंकर, मनीष, बबलू यादव, जीवन, शशिकांत, विकास, अनिल, मंटू, शाहबाज, उमेश कुमार मंडल, गोशिया हसन, दीपिका चंद्रवंशी, सोनम यादव, आरती कुमारी, मनु, हमजा हसन, ज्योति कुमारी, सुलोचनी कुमारी राम, विनीता कुमारी, शिवानी कुमारी, सोनी कुमारी, अमित कुमार वर्मा, राहुल कुमार, कमलेश, राजेश यादव आदि मौजूद थे. इससे पूर्व मशाल जुलूस निकालकर सभी टावर चौक पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version