हावड़ा-आसनसोल अग्नि वीणा एक्सप्रेस का गिरिडीह तक विस्तार की मांग

दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने ट्रेन संख्या 12341/42 हावड़ा-आसनसोल अग्नि वीणा एक्सप्रेस का विस्तार गिरिडीह तक करने के लिए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:09 PM

जेडआरयूसीसी के सदस्य ने पूर्व रेलवे के जीएम को लिखा पत्र

गिरिडीह. दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने ट्रेन संख्या 12341/42 हावड़ा-आसनसोल अग्नि वीणा एक्सप्रेस का विस्तार गिरिडीह तक करने के लिए ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. कहा है कि पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अधीन गिरिडीह रेलवे स्टेशन से 152 सालों में कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चली है. कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा का होना यहां की जनता के व्यापक हित में है. अग्नि वीणा एक्सप्रेस आसनसोल आने के बाद आठ घंटे रुक कर वापस जाती है. इस ट्रेन का विस्तार गिरिडीह तक करने के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध है. यहां के व्यापारियों, विद्यार्थियों, मरीजों, श्रमिकों और बंगाली समुदाय के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग है कि गिरिडीह से कोलकाता के लिए ट्रेन चलायी जाये.

साथ ही ट्रेन संख्या 13513/14 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस का ठहराव सलैया में करने का अनुरोध करते हुए पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को अलग पत्र लिखा है. कहा कि सलैया में इस ट्रेन का ठहराव देने से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी. अधिक यात्रीगण लाभान्वित होंगे. सलैया स्टेशन गिरिडीह शहर के पचंबा के समीप है और अधिकांश लोगों को यहां से आवागमन करने में सुविधा होगी. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि गिरिडीह व कोडरमा सांसद, राज्यसभा सदस्य, मंडल रेल प्रबंधक, गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स व पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य प्रदीप अग्रवाल को भेजी है.

Next Article

Exit mobile version