नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान की मांग
भाकपा माले ने नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान की मांग की है. इस बाबत शुक्रवार को पार्टी के गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने निगम के सहायक आयुक्त अशोक हांसदा एवं अर्बन प्लानर मंजूर आलम को एक ज्ञापन सौंपा.
भाकपा माले ने सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह.
भाकपा माले ने नगर निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान की मांग की है. इस बाबत शुक्रवार को पार्टी के गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने निगम के सहायक आयुक्त अशोक हांसदा एवं अर्बन प्लानर मंजूर आलम को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से निगम क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या समेत अन्य समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है. श्री सिन्हा ने कहा कि नगर निगम ने छह नया वार्ड बना दिया, लेकिन पिछले पांच वर्षों से पानी की सुविधा नहीं है. कुछ वार्ड तो ऐसे हैं जिसमें पाइप बिछी हुई है, लेकिन पांच वर्षों में साल से आज तक पानी नहीं आया है. कहा कि सभी वार्डों में सुबह-शाम पानी नहीं मिलता है. पचंबा समेत अन्य इलाकों के लोगों को काफी दिक्कती हो रही है. निगम ने पेयजलापूर्ति के लिए जिस संवेदक को जलापूर्ति की जिम्मेदारी सौंपी है, वह इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. निगम को सिर्फ समय पर टैक्स चाहिये. श्री सिन्हा ने बताया कि 14 जून तक यदि जलापूर्ति नियमित नहीं की गयी, तो 15 जून की सुबह 10 बजे से नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि पाइपलाइन के बावजूद पानी से वंचित क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाये. सभी वार्डों के लिए अलग अलग टैंकर खरीदा जाये. मुहल्ला स्तर पर संचालन समिति का गठन कर पानी की समस्या का समाधान हो सकता है. दोनों अधिकारियों ने इस मामले में जांच करवाने की बात कही है. कहा कि नये क्षेत्र के लिए विशेष कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. इसके लिए डीपीआर बन गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि हर बार आश्वासन मिलता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है. शिष्टमंडल में सनातन साहू, मो मंजर, नौसाद आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है