15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :कोयला डिस्पैच रोककर की जलापूर्ति की मांग

Giridih News :पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने शनिवार को गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीपी साइडिंग पहुंचकर कोयला ढुलाई करने वाली मालगाड़ी को रोक दिया. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने रेलमार्ग को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने रोकी मालगाड़ी, सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी व एसडीपीओ के समझाने के बाद शांत हुई महिलाएं

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने शनिवार को गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत सीपी साइडिंग पहुंचकर कोयला ढुलाई करने वाली मालगाड़ी को रोक दिया. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने रेलमार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक मालगाड़ी से कोयला ढुलाई कार्य प्रभावित रहा. रेलमार्ग जाम करने की सूचना पर गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा व सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव उक्त स्थल पर पहुंचे. इस दौरान काफी समझाने और एक माह के अंदर जलापूर्ति शुरू करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. मौके पर गुडकिया के ग्रामीणों ने बताया कि दो नंबर चानक से बीते छह माह से जलापूर्ति बंद है. बताया कि दो नंबर चानक से गुड़किया गांव के अलावा सेंट्रलपीट, बुढ़ियाखाद, खंडीहा, 16 नंबर, 25 नंबर, पतरोडीह समेत कई गांवों में लगभग 10 हजार की आबादी को जलापूर्ति की जाती थी. मोटर जलने के बाद छह महीने से पानी बंद है. इससे एक बड़ी आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है, पर इस दिशा में सीसीएल प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. बताया कि छह महीने से जलापूर्ति कराने का झूठा आश्वासन दिया जाता रहा है. पानी के अलावा पंचायत के कई गांवों में सीसीएल की बिजली भी काट दी गई है. जिससे लोगों को भारी दिक्कत होती है. जानकारी के अनुसार रेल रोकने के दौरान गुडकिया, सेंट्रलपीट, खंडीहा, बेहरवाटांड़, रुपनगर आदि गांव के दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे. इधर पतरोडीह पंचायत के मुखिया पति शंकर दास ने बताया कि सीसीएल वर्षों से दो नंबर चानक से पतरोडीह पंचायत में जलापूर्ति कर रहा हैं. इधर छह महीने से जलापूर्ति बंद है. पतरोडीह पंचायत में लगाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी फंड के अभाव में बंद पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें