23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन चोरी करने वाले डीलरों को बर्खास्त करने की मांग

भकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएसओ कार्यालय में राशन चोरी की शिकायतों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि राशन चोरी करने वाले डीलरों को बर्खास्त करें अन्यथा भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी.

कई गांवों में राशन चोरी की शिकायत लेकर ग्रामीणों के साथ डीएसओ कार्यालय पहुंची माले की टीम

गिरिडीह.

भकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएसओ कार्यालय में राशन चोरी की शिकायतों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान समाहरणालय परिसर में भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि लगातार राशन चोरी करने वाले डीलरों को बर्खास्त कर कार्डधारकों की सुविधानुसार राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, अन्यथा भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी.

शनिवार को माले नेता राजेश यादव के साथ मौजूद माले नेता राजेश सिन्हा ने भी राशन चोरी को गंभीर मसला बताते हुए इसपर रोक लगाने की मांग की. नेताद्वय ने कहा कि गिरिडीह सदर प्रखंड के एक डीलर का चावल की जगह ईंट का उपयोग करते हुए फोटो वायरल हुआ है. इससे समझा जा सकता है कि किस कदर गरीबों के राशन का गोलमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने पर उनका मनोबल और भी बढ़ जाता है. इस दौरान मनोज यादव, बबलू मुर्मू, बिजन हाजरा, कन्हैया सिंह, रोहित यादव, चंदन कुमार यादव, शफीक अंसारी, पंकज वर्मा, नुनूलाल महतो सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें