Giridih News: रोड सेल में उत्पादन का 30 फीसदी कोयला देने की मांग, लोडिंग मजदूरों ने प्रबंधन से लगाई गुहार
Giridih News: सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के लोकल सेल सरदार व लोडिंग मजदूरों ने रोड सेल में उत्पादन का 30 फीसदी और उत्तम ग्रेड का कोयला देने की मांग की है. ताकि नियमित रूप से ट्रकों में कोयला लोडिंग का कार्य होता रहे और ट्रकों में कोयला लोडिंग करने वाले मजदूरों की जीविका चलती रहे.
उत्तम ग्रेड का कोयला रोड सेल में देने की मांग को लेकर लोडिंग सरदार व मजदूरों ने सीसीएल प्रबंधन से गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक कबरीबाद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोड सेल के लिए कबरीबाद में कोयला डंप किया जाता है. साथ ही रेलवे रैक के लिए सीपी साइडिंग में कोयला उपलब्ध कराया जाता है. रोड सेल में काफी संख्या में असंगठित मजदूर कार्यरत हैं. ट्रकों में कोयला लोड करने के एवज में उन्हें मेहनताना मिलता है. इससे उनका परिवार व रोजी रोटी चलती है. लेकिन अगर किसी दिन ट्रकों के लिए उत्तम और सही मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं होता है तो असंगठित मजदूरों को काम नहीं मिल पाता है. मजदूरी नहीं मिल पाने की स्थिति में उनके घरों के चूल्हों पर भी इसका खासा असर पड़ता है. साथ ही लोडिंग मजदूर काफी परेशानी महसूस करते हैं.
क्या कहते हैं लोकल सेल सरदार
इस संबंध में लोकल सेल सरदार कैला गोप ने बताया कि कबरीबाद में आउटसोर्सिंग पैच उदघाटन के दौरान मजदूरों को यह आश्वस्त किया गया था कि उत्पादन के कोयले का 30 फीसदी कोयला रोड सेल के लिए एवं 70 फीसदी कोयला रेल रैक के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. लेकिन हालिया दिनों में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है. रोड सेल में जब उनलोगों द्वारा क्वालिटी का कोयला अधिक मात्रा में देने की मांग की जाती है तो आनाकानी किया जाता है. इसका असर असंगठित मजदूरों की जीविका पर भी पड़ रहा है. उन्होंने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए असंगठित मजदूरों के हित में कदम उठाने की मांग की है. इधर, ज्ञानी दास ने बताया कि रोड सेल में क्वालिटी का कोयला नहीं मिलने पर लोडिंग मजदूरों को काम नहीं मिल पाता है. ऐसे में उनलोगों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो ट्रकों में कोयला लोडिंग का काम नहीं मिलने पर मजदूरों को खाली हाथ वापस घर लौट जाना पड़ता है. इस दिशा में प्रबंधन को मजदूर हित में कदम उठाने की जरूरत है. इनके अलावे लाला गोप, विजय गोप, किशोर राम, साजिश मियां, जागेश्वर गोप, रसिक मांझी ने भी प्रबंधन से गुहार लगायी है.मांगों की पूर्ति नहीं होने पर किया जायेगा आंदोलन : तेजलाल
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि प्रबंधन द्वारा रोड सेल में अधिक मात्रा में उत्तम कोयला देने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. रोड सेल में सही मात्रा में कोयला नहीं दिये जाने के कारण काम के अभाव में असंगठित मजदूरों को आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर सीसीएल प्रबंधन से वार्ता की गई है. अब इस मामले से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर रोड सेल में तीस फीसदी उत्पादन का बेहतर कोयला नहीं दिया जाता है तो झाकोमयू आंदोलन को बाध्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है