प्रतिमा पर लगे मधुमक्खी छत्ता हटाने की मांग

जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखंडधाम में 51 फीट के हनुमान की प्रतिमा मधुमक्खियों का बसेरा बन गया है. प्रतिमा और मंदिर के ऊपर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से यहां आने वाले श्रद्धालु डरे हुए रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 1:12 AM

झारखंडधाम.

जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झारखंडधाम में 51 फीट के हनुमान की प्रतिमा मधुमक्खियों का बसेरा बन गया है. प्रतिमा और मंदिर के ऊपर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से यहां आने वाले श्रद्धालु डरे हुए रहते हैं. 17 जून को निर्जला एकादशी व्रत के दिन काफी संख्या में महिलाएं यहां पूजा करने पहुंचेंगी. वैसे भी हर पूर्णिमा व सोमवार समेत अन्य व्रत, वैवाहिक लग्न, मुंडन आदि में लोगों की भीड़ जुटती है. कई बार मधुमक्खियों ने हमला में श्रद्धालु घायल हो चुके हैं. समाजसेवी अनुज वर्मा, किशुन पंडा आदि ने कहा कि मधुमक्खियों को हटाने की दिशा में पहल की होनी चाहिए. इधर, कई भक्तों ने भी पूजा समिति व प्रशासन से मधुमक्खियों छत्ते को हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version