विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ 22 जुलाई से हो रहा है. इसके मद्देनजर देवरी प्रखंड की मुख्य सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग शुरू हो गयी है. स्थानीय ग्रामीण मिंटू साव, अजय यादव, लालू यादव, नवलकिशोर साव, उमेश सिंह, विजय साव, वीरेंद्र सिंह, सोहन कुमार, शुभम कुमार, मोहन यादव, विपिन शर्मा, रंजन कुमार बर्णवाल, सागर कुमार आदि ने जमुआ-देवघर मार्ग व चतरो (पथराटांड़) से बेंगाबाद सड़क में मरम्मत कार्य करवाकर सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवर यात्रा में भाग लेने के लिए जमुआ-देवघर मार्ग व चतरो-बेंगाबाद सड़क में मार्ग से प्रत्येक दिन सैकड़ो वाहन में यात्री देवरी प्रखंड के इन मार्ग से देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम व सुल्तानगंज गंगा नदी व अजगैबीनाथ मंदिर जाते हैं. वर्तमान समय में दोनों सड़क की स्थिति खस्ताहाल हो गयी है. मरम्मत कार्य के साथ साथ जमुआ-देवघर मार्ग में घुमावदार मोड़ के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग ग्रामीणों ने की है.
पुल के पास बने गड्ढा से हो रही है दुर्घटना
जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग में अनगिनत गड्ढे हो गये हैं. सड़क में कई स्थान पर पुलिया पर बने रेलिंग व सड़क के किनारे लगे लोहे की रेलिंग टूट गयी है. सड़क में सुखलजोरिया नदी पर उभरे छोटा गड्ढा में बड़ा हादसा होने की संभावना है. यहां आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. गड्ढे की वजह से हाल में ही तीन बार वाहन पलटने की घटना घट चुकी है. इसे देखते हुए कांवरिया यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए मरम्मत कार्य करवाकर सड़क व रेलिंग को दुरुस्त करवाने की मांग की है.
बेंगाबाद-चतरो सड़क की स्थिति बदहाल
बेंगाबाद-चतरो सड़क की स्थिति बदहाल है. सड़क में अनगिनत गड्ढे उभर आए हैं. सड़क में मरम्मत कार्य करवाकर दुरुस्त नहीं करवाया गया तो आवागमन में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
सड़क का करवाया जायेगा मरम्मत कार्य: विधायक
जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने कहा कि कांवर यात्रा के लिए बैद्यनाथ धाम व सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी जाने वाले श्रद्धालुओं की असुविधा न हो, इसके लिए कार्यपालक अभियंता व मुख्य अभियंता को अवगत करवाकर जमुआ-देवघर व बेंगाबाद-चतरो सड़क में मरम्मति कार्य करवाकर सड़क को दुरुस्त करवाया जाएगा.
जानिये… क्या कहते हैं लोग
श्रावणी मेला व कांवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग उपलब्ध करवाने की जरूरत है. पथ निर्माण विभाग से अपील है कि सड़क में मरम्मति कार्य करवाकर सड़क को दुरुस्त करवाया जाय. सर्वप्रथम सुखलजोरिया पुल के पास बने गड्ढे में मरम्मति कार्य करवाने की जरूरत है. –
अनिल चौधरी, कांग्रेस नेता
जमुआ देवघर मार्ग में सड़क के साथ सड़क के किनारे लगी लोहे की रेलिंग व पुल पुलिया पर बनी रेलिंग क्षतिग्रस्त व टूट गयी है. सड़क के साथ-साथ रेलिंग को भी दुरुस्त करवायी जाये. –मिंटू कुमार साव, ग्राम नवादा
सावन का महीना शुरू होने से पूर्व सड़क में मरम्मति कार्य करवाने की जरूरत है. सड़क की मरम्मत का कार्य करवाकर सड़क को दुरुस्त नहीं करवाया गया, इस वजह से सड़क हादसों के होने की आशंका बनी हुई है. –
अजय यादव, ग्राम लिलैया कांटीदिघी
जमुआ-देवघर व चतरो-बेंगाबाद से प्रत्येक दिन कांवरिया यात्रियों का सैकड़ों वाहन से बैद्यनाथ धाम व सुल्तानगंज जाते हैं. इसे देखते हुए सड़क को दुरुस्त करवाये जाने की जरूरत है.– वीणा कुमारी, उप प्रमुख, देवरीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है