Giridih News:फीडर बदल कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
Giridih News:प्रखंड के कोलडीहा मोड़ के ग्रामीणों ने रविवार को बिजली विभाग से फीडर बदल कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का मांग की. बताया कि इस संबंध बिजली विभाग के एसडीओ गिरिडीह, गांडेय विधायक व जिप सदस्य को लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन, अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है.
गांडेय. प्रखंड के कोलडीहा मोड़ के ग्रामीणों ने रविवार को बिजली विभाग से फीडर बदल कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का मांग की. बताया कि इस संबंध बिजली विभाग के एसडीओ गिरिडीह, गांडेय विधायक व जिप सदस्य को लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन, अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. आदिवासी युवा मंच के प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मुर्मू ने बताया कि यदि बिजली विभाग गांडेय पावर हाऊस से फीडर हटाते हुए ताराटांड़ पावर हाउस के फीडर से इस क्षेत्र को जोड़ दे, तो क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि यदि दुर्गापूजा के पहले बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए फीडर चेंज नहीं किया जाता है, तो गिरिडीह-धनबाद मेन रोड को जाम करने के लिए विवश होंगे. जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष यमुना मंडल ने कहा कि बिजली विभाग ग्रामीण की मांग पूरी करे. मौके पर मुखिया केशर मुर्मू, बबलू पंडित, विजय राणा, यमुना राणा, अनिल सोरेन, सोराबन टुडू, संतोष पंडित, प्रेमचंद हांसदा, कारूलाल मरांडी, बालेश्वर हांसदा आदि मौजूद थे.
ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
देवरी.
देवरी प्रखंड की चतरो व्यावसायिक मंडी के पूर्वी इलाके में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. विद्युत आपूर्ति बाधित होने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग से उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीण हेमंत कुमार सिंह, सुखदेव यादव, दीपू साव, कासीम अंसारी, संतोष कुमार सिंह, नित्यानंद पांडेय आदि ने बताया कि उक्त ट्रांसफॉर्मर से चतरो मंडी के पूर्वी छोर के दुकान के अलावे बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक चतरो शाखा व घरों को बिजली मिल रही थी. ट्रांसफॉर्मर जलने से 27 सितंबर की सुबह से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे व्यवसायी के साथ पूर्वी छोर के ग्रामीणों को भी परेशानी हो रही है. विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना मिली है. शीघ्र ही जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति शुरू की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है