Giridih News: बदल रही है राज्य की डेमोग्राफी, सावधान रहने की जरूरत : निर्भय शाहाबादी

Giridih News: गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने बुधवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत व्हीटी बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री शाहबादी ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफी बदल रही है. एक खास वर्ग के वोटरों का इजाफा हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:04 AM
an image

गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने बुधवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत व्हीटी बाजार समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री शाहबादी ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफी बदल रही है. एक खास वर्ग के वोटरों का इजाफा हो रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. अचानक वोटरों में इतनी इजाफा होने से कहीं ना कहीं आने वाला समय में आप इस चक्रव्यूह में फंस सकते हैं. कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो सभी घुसपैठियों को बाहर किया जायेगा. आपका एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूत करेगा और देश आगे बढ़ेगा. मौके पर भाजपा नेता दिनेश यादव, राजेश जायसवाल, विनोद केसरी, उज्ज्वल गुप्ता, विशाल गुप्ता, अनिल सिंह, जयशंकर सिन्हा, नीलू सिन्हा, आकाश सिंह, उज्जवल साव, मिट्ठू भगत, सुरेश भगत, ओम सिंह, बनारसी दास, अंजय यादव, अमर शर्मा, पिंटू सिंह, पिंटू साव, बबलू साव, राजू पोद्दार, कन्हैया ओझा, दीपक साव, विक्की साव, रोहित स्वर्णकार, ढुलू भगत, संदीप गुप्ता, सोनू साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version