Giridih News : डीलर को बर्खास्तगी की मांग को ले प्रदर्शन
Giridih News : बगोदर प्रखंड के गोपालडीह की महिला कार्डधारियों ने डीलर चेतलाल रजक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जीटी रोड पर आक्रोश मार्च निकाला और प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
Giridih News: बगोदर प्रखंड के गोपालडीह की महिला कार्डधारियों ने मंगलवार को डीलर चेतलाल रजक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जीटी रोड पर आक्रोश मार्च निकाला और प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बगोदर बस पड़ाव से आक्रोश मार्च निकाल कर पूरे बगोदर बाजार का भ्रमण किया. इसके बाद महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची और डीलर चेतलाल रजक को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक प्रखंड कार्यालय के गेट पर डटी रहीं.
शिकायत किये बीत गये 110 दिन, नहीं हुई कार्रवाई :
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी और महिलाओं के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर गोपालडीह के डीलर के खिलाफ अधिकारियों को आवेदन दिये 110 दिन बीत गये, लेकिन डीलर को बर्खास्त करने की कार्रवाई नहीं की गयी है. श्री चौधरी ने कहा कि डीलर द्वारा जहां नया राशन कार्ड बनाने और राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए पैसे की उगाही की जाती थी, वहीं पैसा नहीं देने पर राशन कार्ड से नाम काटने की धमकी भी दी जाती थी. इसे लेकर कार्डधारियों ने विरोध-प्रदर्शन और डीलर को हटाने की मांग की गयी थी, लेकिन इस पर अधिकारियों ने डीलर का सिर्फ आंवटन बंद किया है. उसे बर्खास्त नहीं किया है. श्री चौधरी ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. मौके पर भाजपा नेता दौलत महतो, शंकर महतो, चुरामन साव, जितेंद्र प्रसाद, डीलचंद साव के अलावा कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी, नेमिया देवी, रूपा देवी, ललिता देवी, धानेश्वरी देवी, कांति देवी, बसंती देवी, कुंती देवी, उमिया देवी, दुलारी देवी, दर्शनी देवी आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है