भाजयुमो पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ नगर थाना के समक्ष प्रदर्शन

मुहर्रम के दौरान हुई झड़प व पथराव को लेकर पुलिस ने बुधवार रात को तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से अभी पूछताछ चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 10:54 PM

मुहर्रम के दौरान हुई झड़प व पथराव को लेकर पुलिस ने बुधवार रात को तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से अभी पूछताछ चल रही है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें भाजयुमो के नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष क्रमश: गौरव विश्वकर्मा व आलोक केशरी शामिल हैं. गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार को भाजपा व भाजयुमो ने संयुक्त रूप से गिरिडीह नगर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कहा कि यदि उन्हें नहीं छोड़ा गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राय ने कहा कि पुलिस ने निर्दोष भाजयुमो के पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है. कहा कि पुलिस ने बगैर साक्ष्य के तीनों को हिरासत में लिया है जो कि बिल्कुल गलत है. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

बता दें कि बीती रात लगभग 10 बजे मौलाना आजाद चौक के पास आ रहे जुलूस को लेकर शिव मोहल्ला के पास दो पक्षों में झड़प हो गया था. झड़प के बाद दोनों ओर से पथराव भी हुआ. उपद्रवियों ने जहां एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं एक दुकान के शीशे को तोड़ दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों को लेकर पुलिस ने बैठक की और मामले को शांत कराया. वहीं देर रात से ही उपद्रवियों को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले ले जा रहे हैं. देर रात पुलिस ने छापेमारी अभियान भी चलाया और इस क्रम में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

नगर थाना के सामने प्रदर्शन में ये थे शामिल : प्रदर्शनकारियों में भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, संदीप डंगेच, संजीव कुमार, विवेश जालान, नवीन सिन्हा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राय, मिथुन चंद्रवंशी, कुमार सौरभ, संजीत सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

एसपी से मिले भाजपाई, नगर थाना पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ आज नगर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया गया. साथ ही हिरासत में लिये गये भाजयुमो के लोगों को छोड़ने की मांग की. कहा कि नगर थाना पुलिस कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, नवीन सिन्हा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत राय समेत भाजपा के कई नेता एसपी दीपक कुमार शर्मा से मुलाकात की. तथा तमाम पहलू से उन्हें अवगत कराया. साथ ही हिरासत में लिये गये निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग की. साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की. एसपी ने भाजपा शिष्टमंडल को उचित आश्वासन दिया.

अराजक तत्वों को चिन्हित कर करें कार्रवाई : शाहाबादी

गिरिडीह. भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने भाजयुमो के तीनों पदाधिकारियों को हिरासत में लेने के मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि तीनों को गलत तरीके से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने एसपी से सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की मांग की. कहा कि एसपी ने तीनों को बांड पर छोड़ने की बात कही है. कहा कि माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये. शांति व्यवस्था बनाये रखने में सभी समाज के लोगों को अपने दायित्व का निवर्हन करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version