गिरिडीह. लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति ने वर्ल्ड लायन सर्विस वीक के तहत शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया. डॉ अंकित कुमार ने लगभग 100 बच्चों के दांतों की जांच की. बच्चों को टूथपेस्ट व टूथब्रश भेंट स्वरूप दिया गया. क्लब की अध्यक्ष मीना गुप्ता, सचिव रागिनी प्रकाश, ट्रेजरर मनीषा कपिस्वे, शालिनी बैसखियार, एमजेएफ अनीता गुप्ता, अरुणा नाथ मंडल, बिन्नी साव एवं मुक्ता गुप्ता उपस्थित थीं. शालिनी ने कहा कि समाज में वंचित लोगों की सेवा के लिए क्लब की सदस्य हमेशा तत्पर रहती हैं. अपने सम्मिलित प्रयास से हम सभी सदस्य समाज की छोटी-छोटी जरूरत पूरी करती हैं और लोगों में खुशियां बांटती हैं. गंभीर विषयों पर समाज को जागरूक भी किया जाता है. मीना गुप्ता ने कहा कि लायन सेवा सप्ताह 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक होगा. इसमें सेवा के कई कार्य होंगे, जो समाज के हर वर्ग के लिए होगा. अनीता गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा में रुचि रखने वाली और भी महिलाओं को अपने साथ जोड़कर क्लब के कार्यक्रमों को विस्तार रूप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है