Loading election data...

Giridih News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ की बैठक

Giridih News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:14 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय सभागार जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाली गतिविधियों पर चर्चा हुई. सभी अवैध वस्तुओं के तस्करी पर रोक लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से छापेमारी व जब्ती करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उड़नदस्ता व स्टैटिक निगरानी दल को कई निर्देश दिये गये. सभी प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे जब्ती से संबंधित कार्यों तथा आंकड़ो का ससमय ऑनलाइन इएसएमएस पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गयी. श्री लकड़ा ने कहा कि कहा कि एफएसटी व एसएसटी द्वारा की जा रही छापेमारी व जब्ती से संबंधित आंकड़ों को ऑनलाइन अपलोड कराने के बाद संबंधित प्रवर्तन एजेंसी उस पर विभागीय निदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें.

निर्वाची पदाधिकारी ने लिया विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा

विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जमुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ ने विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का जायजा लिया. जमुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वल्नरेबल बूथ, चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. वहीं कमियों को दूर करने का निदेश दिया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, रनिंग वाटर व शौचालय के रास्ते में साइनेज लगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए की जाने वाली गतिविधियों (परिवहन की सुविधा, मतदान केन्द्रों पर रैंप, व्हील चेयर, चेयर की व्यवस्था, वोलेंटियर की व्यवस्था) और मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, मतदान कक्ष में बिजली कनेक्शन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, पंखा आदि न्यूनतम सुविधाओं से अवगत हुए. मौके पर जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version