Giridih News:अबुआ आवास स्वीकृति में लक्ष्य से पिछड़ा देवरी प्रखंड
Giridih News:देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप व आवास योजना के जिला समन्वयक अनिल कुमार ने शनिवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व पंचायत सेवक के साथ बैठक कर अबुआ आवास योजना की समीक्षा की.
समीक्षा बैठक में उजागर हुआ मामला, 4502 की जगह मिली 1133 अबुआ आवास की स्वीकृति
देवरी. देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप व आवास योजना के जिला समन्वयक अनिल कुमार ने शनिवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व पंचायत सेवक के साथ बैठक कर अबुआ आवास योजना की समीक्षा की. इसमें पाया गया कि प्रखंड में अबुआ आवास योजना के तहत 4502 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है, लेकिन अभी तक 1133 आवास की स्वीकृति मिल पायी है. आवास के लिए लाभुक का चयन वरीयता सूची में क्रमवार नहीं होने स्वीकृति नहीं मिली है. मुखिया व पंचायत सचिव को क्रमवार वरीयता सूची के अनुसार लाभुक चयन कर अभिलेख तैयार करने का निर्देश दिया गया. इधर, मुखिया संघ देवरी ने अधिकारियों को लाभुक चयन में हो रही परेशानी से अवगत करवाया. संघ ने बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पत्रांक 2527 दिनांक 16/07/24 के तहत ग्रामसभा के माध्यम से योग्य लाभुकों का चयन कर अभिलेख जमा किया गया, लेकिन अब प्रखंड व जिला से रैंक के आधार पर अभिलेख तैयार करने को कहा जा रहा है. रैंक के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया, तो ज्यादा योग्य व्यक्ति आवास योजना से वंचित रह जायेंगे. मौके पर मुखिया विकास कुमार, विनोद हेंब्रम, अयोध्या हाजरा, बनारस प्रसाद सिंह, बाबू सिंह, लाला अशोक कुमार, फुलमंती देवी, आशा देवी, शांति किस्कू आदि मौजूद थे.अबुआ आवास की प्रगति की हुई समीक्षा
गांडेय.
प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बीडीओ निसात अंजुम ने की. उन्होंने सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि अबुआ आवास योजना को धरातल पर उतारने के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करें. अबुआ आवास योजना के लिए ग्राम सभा कर वास्तविक लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें. योग्य व अयोग्य लाभुकों की सूची ग्राम पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव कार्यालय में जमा कराएं. कहा कि विधवा, विकलांग, नि:शक्त समेत बारिश में जिसका घर गिर गया है, वैसे लाभुकों को प्राथमिकता के साथ लाभ दिया जा सकता है. मुखिया व पंचायत सचिव ने अबुआ आवास के चयन को ले अपने सुझाव दिये. मौके पर मुखिया मो. अकबर अंसारी, दशरथ किस्कू, अमृतलाल पाठक, अब्दुल हफीज, नवीन कुमार वर्मा, रानी कुमारी, इस्माइल, मो. शमीम, परवेज आलम, भागीरथ मंडल, अशोक सोरेन, जीतेंद्र मंडल, मो. मकसूद, मो. अल्लाउद्दीन, हीरालाल मुर्मू, हलधर राय, मो.अल्लाउद्दीन, मो. कलाम, मो. मंजर, पंचायत सचिव मो मकसूद, दिनेश हाजरा, नुनूलाल रविदास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है