Giridih News: देवरी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया

Giridih News: मामले की जांच-पड़ताल कर रही पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:16 AM
an image

Giridih News: देवरी थाना की पुलिस ने मंगलवार को चतरो साप्ताहिक हाट के पास से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गये युवक के पास से एक देशी कट्टा किस्म के लोहे का हथियार बरामद होने की चर्चा है. हालांकि हथियार असली है या नकली यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिये गये युवक के साथ एक अन्य युवक था, जो मौके से भागने निकला. इधर इस संबंध में देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल

देवरी. चतरो-महतोटांड़ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बांसडीह गांव का संजय दास (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार संजय दास मंगलवार की देर शाम को चतरो बाजार से वापस अपने घर जा रहा था, इसी क्रम में घटना हुई. हालांकि दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version