तीन दिवसीय सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर शुरू

876 छात्र-छात्राओं की हुई जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:06 AM

देवरी.

देवरी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बुधवार को तीन दिवसीय निःशुल्क सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर की शुरुआत की. कार्यक्रम के पहले दिन प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो, सोनोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय बेलाटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में शिविर लगा कर कुल 876 छात्र-छात्राओं की सिकल सेल एनीमिया की जांच की गयी. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी. जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय में एमपीडब्ल्यू संतोष महतो, संजय टोपनो, पंकज कुमार यादव, एलटी शुभम कुमार, सीएचओ चंदन कुमार, नंदनी भारती, सुधा सोरेंग, विद्यालय के प्रधानध्यापक अजय राय, सोनोत क्रूस मध्य विद्यालय बेलाटांड़ में एमपीडब्ल्यू किशुन मंडल, विनय दुबे, रवि चौधरी, एलटी मिथिलेश कुमार, सीएचओ वंदना अहेरिया, अलका सुरीन, बलदेव राम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्रिस्टीना टोपनो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह में एमपीडब्ल्यू केशव कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, मोहम्मद संताज, एमएसडब्ल्यू प्रकाश कुमार, सीएचओ शुभम पूरी, जितेंद्र खत्री, योगेंद्र रावत व विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार मौजूद थे.

मॉडल विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला शुरू: गिरिडीह.

निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर तीन दिवसीय निपुण समागम चार से छह जुलाई तक प्रस्तावित है. समागम में सभी जिलों द्वारा एफएलएन केंद्रित टीएलएम प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसी उपलक्ष्य में जिला स्तर पर चार दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला की शुरुआत बुधवार को मॉडल विद्यालय परियाना गिरिडीह में हुई. उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने किया. इस दौरान एडीपीओ देवेश कुमार, एपीओ अभिनव सिन्हा, रोहित कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यशाला में राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों की देख-रेख में प्रशिक्षण दिया गया. इधर पीएमश्री के विद्यालयों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस उवि पचंबा में बुधवार को शुरू हुआ. उद्घाटन डीइओ वसीम अहमद ने किया. लैपटॉप, प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम के माध्यम से पहले दिन प्रशिक्षण दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version