Giridih News :पंसस की बैठक में विभागों की हुई समीक्षा

Giridih News :गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंसस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. वहीं सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:14 PM

20. गिरिडीह. 12. बैठक में उपस्थित लोग

गावां. गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंसस की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. वहीं सभी विभागों के कार्यकलापों की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में मनमानी पर चिंता व्यक्त की. वहीं उसे सुचारू रूप से चलाने पर जोर दिया गया. सदस्यों का कहना था कि काफी आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे है जो समय पर नहीं खुलते है. वहीं कई केंद्र अक्सर बंद देखे जाते है. पदाधिकारी व पर्यवेक्षिका आदि नियमित केंद्रों की जांच करें. प्रखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की स्थिति में सुधार पर जोर दिया गया. सदस्यों ने कहा कि विगत दिनों मध्याह्न भोजन चावल की कालाबाजारी की बात सामने आई थी जिसकी निष्पक्षता पूर्वक जांच होनी चाहिए. सदस्यों ने कहा कि गुरुवार को रोजगार दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के समक्ष पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी पदाधिकारी दें. गावां में बुधवार को लगने वाले हाट बाजार में लचर ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उसमें सुधार की मांग की गई. प्रशासन से वहां व्यवस्था बनाते हुए नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर रोक की मांग की. क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग की गई. बताया गया कि कई पंचायतों में कार्डधारकों को कम अनाज दिया जाता है. वहीं शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. डीलर कहते है कि उन्हें विभाग से कम अनाज प्राप्त होता है. सदस्यों का कहना था कि विभाग के द्वारा अनाज बोरा की कटौती कर के डीलरों को अनाज मुहैया करवाए. बैठक में विभिन्न योजनाओं की भी स्वीकृति दी. मौके पर प्रमुख ललिता देवी, उप प्रमुख नेहा कुमारी, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, एमओ प्रदीप राम, बीपीओ भिखदेव पासवान, अखलेश यादव, उमेश साव, दिनेश्वर राजवंशी, आशा देवी, अशोक यादव, संजय कुमार, मुकेश कुमार, कार्तिक विश्वकर्मा, रूपाश्री सिंह, पिंटू कुमार, बेबी देवी, प्रदीप चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version