बिरनी.
एनजीटी ने बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. इसके बाद भी बिरनी के अलग-अलग नदियों के घाट से अवैध बालू का उठाव जारी है. सरिया-राजधनवार मुख्य सड़त पर मंझलाडीह मोड़ से दो किमी दूर बराकर हरदिया घाट से प्रतिदिन लगभग 200 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. मालूम रहे कि सावन महीना चल रहा है. बराकर नदी में पानी भरा हुआ है. बावजूद इसके बालू माफिया बिरनी के हरदिया बराकर नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर हजारीबाग जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में खपा रहे हैं. बालू माफियाओं में अधिकारी का डर नहीं है. इसी का परिणाम है कि बिरनी से चलकर कई थाना व प्रखंड सह अंचल कार्यालय होकर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजरता है. बावजूद अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. एनजीटी रोक के कारण सरकारी कार्यों या निजी कार्यों में कही भी बालू लोगों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों को काम कराने के लिए बालू जरूरी है. इसके कारण बालू माफिया मनमाने तरीके से काफी ऊंचे दर पर बालू को बेच रहे हैं. बता दें कि डीसी ने अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल स्तर पर टीम गठित की है. टीम इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है.क्या कहते हैं एसडीओसरिया बगोदर एसडीओ बिपिन कुमार दुबे ने कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिरनी सीओ को भी अपने स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी स्तर से अवैध बालू माफियाओं को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है