इंटर की परीक्षा से वंचित 52 छात्रों का विवरण जैक को भेजा
हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में इंटर की परीक्षा देने से वंचित जिला स्कूल के 52 छात्रों का विवरण झारखंड अधिविद्य परिषद को भेज दिया गया है.
गिरिडीह.
हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में इंटर की परीक्षा देने से वंचित जिला स्कूल के 52 छात्रों का विवरण झारखंड अधिविद्य परिषद को भेज दिया गया है. जैक ने परीक्षा लेने की प्रक्रिया जैक ने शुरू कर दी है. शुरुआती दौर में ऐसे 52 छात्रों के विवरणी स्कूल से नहीं भेजे जाने को लेकर जैक और स्कूल प्रबंधन के बीच खींच-तान चलती रही. अंतत: 27 मई को जिला स्कूल ने जैक को छात्र-छात्राओं का पूर्ण विवरण भेज दिया है.कोर्ट के आदेश के बाद विभाग हुआ रेस :
विदित हो कि गिरिडीह के अजीडीह में स्थित जिला स्कूल के 52 छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं आने के कारण वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. हारकर छात्रों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने इन्हें राहत देते हुए जैक को विशेष परीक्षा लेने का आदेश जारी किया. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि इस परीक्षा को पूरक की तरह नहीं देखा जाय. इस आदेश के जारी होने के बाद जैक ने डीइओ को उक्त 52 छात्रों का पूर्ण विवरण, परीक्षा आवेदन प्रपत्र सशुल्क भेजने का निर्देश दिया था.पूरक परीक्षा का फार्म भरने की तिथि घोषित, पर इन बच्चों के लिए कोई आदेश नहीं हुआ जारी
विदित हो कि जैक ने मैट्रिक और इंटर की पूरक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. इंटर परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि विलंब शुल्क रहित 17 मई से 31 मई तक है. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तीन जून है. विलंब शुल्क सहित एक से छह जून तक तिथि है तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून है. अब तक जिला स्कूल के इन 52 बच्चों की परीक्षा के लिए जैक ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. इससे बच्चों के साथ-साथ इनके अभिभावकों में भी ऊहापोह है.विभाग को भेज दी गयी है छात्रों की संपूर्ण विवरणी : डीइओ
डीइओ वसीम अहमद ने बताया कि जिला स्कूल के प्राचार्य ने विभाग को छात्रों की संपूर्ण विवरणी व अन्य मांगे गये कागजात भेज दिया है. उन्होंने कहा कि इन 52 छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है. बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बच्चों की परीक्षा मूल परीक्षा की तरह ही होगी और उनका रिजल्ट भी मूल परीक्षा की तरह रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है