Detonator Blast: झारखंड के मधुबन में सुबह-सुबह डेटोनेटर ब्लास्ट, 2 जवान घायल
Detonator Blast: झारखंड के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह-सुबह डेटोनेटर फटने से 2 जवान घायल हो गये. दोनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया.
Detonator Blast: गिरिडीह जिले के लटकटो-2 पिकेट में शनिवार को में सुबह-सुबह डेटोनेटर ब्लास्ट हो गया. इसमें 2 जवान घायल हो गए. घटना मधुबन थाना क्षेत्र में हुई. घायल दोनों जवान झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) में पोस्टेड हैं.
मधुबन में घायल जवानों को धनबाद लाया गया
घायल सिपाहियों को आनन-फानन में धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएस) पहुंचाया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. जैप-5 के हवलदार अशोक कुमार और सिपाही गौतम कुमार डेटोनेटर ब्लास्ट की चपेट में आ गए.
घायल जवानों में एक बिहार के लखीसराय का, दूसरा साहिबगंज का
जैप के ये जवान डेटोनेटर जमा कराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान एक डेटोनेटर में ब्लास्ट हो गया. इसमें हवलदार अशोक कुमार का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. गौतम के हाथ की उंगली उड़ गयी. अशोक कुमार (हवलदार) बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं. गौतम कुमार (कांस्टेबल) साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं.
Also Read
Jharkhand: 200 रुपए के लिए हुई हत्या मामले में 31 साल बाद 4 आरोपी बरी
Road Accident: पलामू के हुसैनाबाद में बाइक दुर्घटना में 2 की मौत के बाद रोड जाम
PHOTOS: धनबाद के बाबूडीह बस्ती में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत, कारतूस का खोखा बरामद
झारखंड के सरकारी अस्पताल में ब्लास्ट के बाद लगी आग, बहादुर जीएनएम ने 8 नवजात की बचाई जान