23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के इलाके में विकास भाजपा की सरकारों की देन : अन्नपूर्णा

बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अडवारा में चुनाव सभा को किया संबोधित

गिरिडीह.

कोडरमा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अडवारा चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोडरमा के इलाके में जो भी विकास के बड़े-बड़े काम हुए हैं, वह भाजपा की सरकारों की देन है. कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा का आत्मीय रिश्ता रहा है. सबसे बड़ा प्रमाण कोडरमा-गिरिडीह की रेल सुविधाएं है. गिरिडीह में रेलवे स्टेशन तो एक सौ साल पहले बना, लेकिन गिरिडीह-कोडरमा के बीच रेल पटरी बिछाकर गिरिडीह को देश के रेल नेटवर्क से तब जोड़ा गया, जब देश में अटल जी की सरकार बनी और रीतलाल प्रसाद वर्मा उस वक्त कोडरमा के सांसद थे. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे कि उनके प्रयास से ही अब गिरिडीह बंगाल के आसनसोल और झारखंड की राजधानी रांची से भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. उन्होंने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के कोडरमा और हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन को लगभग 30-30 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित किया जा रहा है, जहां एयरपोर्ट की तरह विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं, भाजपा की सरकार ने ही कोडरमा में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी. कोडरमा संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी की आकांक्षा को हमारे नेतृत्व ने हमेशा प्रोत्साहित किया है. केंद्र सरकार के लोक उपकर्मों के सीएसआर मद से विकास के कई कार्य हुए हैं. सीएसआर के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के सरिया और धनवार में दो कॉलेजों के भवन, पांच सामुदायिक भवन, स्कूलों की चहारदीवारी, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, ओपेन जीम, सेनेट्री पेड वेंडिंग मशीन, आरओ वाटर प्लांट, सोलर हाईमास्ट लाईट, चलंत चिकित्सा वाहन आदि योजनाओं का क्रियान्वयन करने का अवसर मिला.

राज्य की मतलबपरस्त गठबंधन की सरकार लूट-खसोट में व्यस्त :

श्रीमती अन्नपूर्णा ने कहा कि झारखंड में मतलबपरस्त गठबंधन की सरकार लूट-खसोट में व्यस्त है. पत्थर, ढिबरा और बालू के वैध कारोबार ठप हैं, जिसकी वजह से लोगों की तकलीफें बढ़ी है. गठबंधन के गुर्गे सत्ता के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. बताया कि कोडरमा और गिरिडीह में ढिबरा का वैध कारोबार चल रहा था, लेकिन ढिबरा व्यवसायियों और इससे जुड़े लोगों को भ्रमित किया गया. अवैध कारोबार बताकर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है. कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अगले बार सरकार बनी तो कोडरमा संसदीय क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल कोरिडोर बने जिससे इस क्षेत्र के लोग रोजगार से जुड़ पायें. बताया कि कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूचि लेकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर सरिया रेल ओवरब्रिज निर्माण की परियोजना को मंजूरी दी है. 50 साल पुरानी मांग लोगों की पूरी की गयी. प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास होने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें