21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

Giridih News :देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख अनुपम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मनरेगा योजनाओं में मनमानी का मामला छाया रहा.

देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख अनुपम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मनरेगा योजनाओं में मनमानी का मामला छाया रहा. चिकनाडीह के पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी ने कहा कि पंचायत के महारायडीह गांव में मुबारक अंसारी के जमीन पर कूप निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. योजना में मजदूरी राशि भुगतान हो चुकी है. मेटेरियल मद की राशि भुगतान करवाने के लिए रोजगार सेवक विजय मंडल के द्वारा घुस के रूप में सत्तर हजार रुपये की मांग की जा रही है. राशि नहीं दिए जाने पर मेटेरियल मद की राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है. बेड़ोडीह के पंचायत समिति सदस्य बलवीर कुमार ने टीम गठित कर पंचायत मनरेगा योजना से क्रियान्वित योजनाओं की जांच करवाने की मांग की. कहा कि पंचायत योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है. दीदी बाड़ी योजना में लाभुक को जानकारी दिए बिना ही मेटेरियल मद की राशि की निकासी कर ली गई है. गुनियाथर पंचायत के पंसस पूजा कुमारी ने कहा कि पंचायत के अधिकांश सहायक अध्यापक विद्यालय से गायब रहते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र करीहारी बंद रहता है. इसकी जांच पड़ताल कर कर कार्रवाई होनी चाहिए. सलैयडीह उर्फ खोरोडीह के पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय ने कहा कि बूथ संख्या 38 व 39 के बीएलओ के द्वारा गांव में ही निवास करने कई मतदाताओं का नाम शिफ्टिंग सूचि डाल दिया गया जिसके वजह से कई मतदाताओं को विधानसभा चुनाव मतदान करने के वंचित रहना पड़ा.

हरियाडीह पंचायत के मुखिया बाबुमनी सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना में बालू उपलब्ध नहीं होने से आवास निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है. चतरो पंसस इंदु देवी ने चतरो में महाविद्यालय की स्थापना करवाने की मांग करते हुए कहा कि चतरो में प्रत्येक दिन दस हजार की संख्या छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण के लिए आते हैं. महाविद्यालय बन जाने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने में सुविधा होगी. उन्होंने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने के मामले को भी उठाया. सलयडीह के पंसस रिंकू यादव व परसाटांड़ के पंसस ने कहा कि 50 से 59 वर्ष के पेंशन के लिए जमा आवेदन पर स्वीकृति नहीं मिल पाने से आवेदकों में निराशा है. आवेदन पर आवश्यक पहल की जरूरत है. भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार ने ठंड के प्रभाव को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करवाने की मांग किया. गादिदिघी पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत के माधोपुर व धनुकडीह गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिए जाने, गादिदिघी में भवन की छत का प्लास्टर गिर जाने व माधोपुर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने का मामला उठाया.

बैठक में पंसस जगह उनके प्रतिनिधि के भाग लेने के मामला को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बैठक में देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, उपप्रमुख वीणा कुमारी, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, कृषि पदाधिकारी संजय साहू, बीपीओ निकेश कुमार, जेई कृष्णमुरारी पप्पू, कंचन रवि, रईस अख्तर, पंसस रूपेश यादव, रामजी यादव, रामदेव चौधरी, अविनाश सिंह, उदय सिंह, पिंटू हाजरा, मुखिया बाबुमनी सिंह, विकास कुमार, धनेश्वर यादव, राहुल कुमार, रउफ अंसारी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें