Loading election data...

विकास कार्यों को दी जायेगी गति : चंद्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित एनडीए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का शनिवार को जिले के कई प्रखंडों में भव्य स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:28 PM

गिरिडीह के नवनिर्वाचित सांसद का जगह-जगह हुआ स्वागतगिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित एनडीए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का शनिवार को जिले के कई प्रखंडों में भव्य स्वागत किया गया. भाजपा जिला कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित कर श्री चौधरी का भाजपाईयों ने स्वागत किया. इस मौके पर चंद्रप्रकाश चौधरी ने विकास कार्यों में गति देने की बात कही. इसके साथ ही साथ जनसमस्याओं को दूर करने की बात कही. मौके पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, चुन्नूकांत, प्रकाश सेठ, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कंपू यादव, संदीप डंगेच, नवीन सिन्हा, शालिनी बैसखियार, संजीत सिंह, दीपक पंडित आदि मौजूद रहे.

पीरटांड़ में गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

पीरटांड़.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का अभिनंदन समारोह मधुबन स्थित गेस्ट हाउस में किया गया. इस दौरान एनडीए के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे. एनडीए के नेता व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य किया जाएगा. मौके पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, दिनेश यादव एवं सुरेश साव ने भी संबोधित किया. मौके पर गुड्डू यादव, श्याम प्रसाद, अजय सिंह, अरविन्द राय, मेराज आलम आदि मौजूद रहे.

हर महीने प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाने दिया सुझाव

डुमरी.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का भव्य स्वागत डुमरी में किया गया. कार्यकम का संचालन भाजपा डुमरी मंडल अध्यक्ष हराधन पंडित ने किया. कार्यकर्ताओं ने हरेक महीना में एक बार प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाने का सुझाव दिया. साथ ही जीत के कम अंतर की समीक्षा करने की बात कही. सांसद ने सबों को साथ लेकर कार्य करने की बात कही. मौके पर भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, कामाख्या गिरि, कृष्णकांत शर्मा, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, छक्कन महतो, जिप सदस्य प्रदीप मंडल व अनूप पांडेय, सुरेन्द्र कुमार, निर्मल जायसवाल, मौजीलाल महतो, विवेक कुमार, बजल हेम्ब्रम, रामदेव पंडित, युगल यादव, संतोष सोमानी, मनोज पासवान आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version