भगवती मंदिर के वार्षिक पूजनोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

मंदिर परिसर क्षेत्र में भव्य मेला का भी हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 12:08 AM

देवरी.

झारखंड-बिहार की सीमा पर सरौन में स्थित भगवती मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम हुआ. मौके पर मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी. दोपहर होते ही पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पट गया. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के बगल में स्थित बड़का आहर में स्नान कर दंडवत होते हुए माता की चौखट तक पहुंचे. पूजा कार्यक्रम में विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया गया. तत्पश्चात, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ों की संख्या में ध्वजारोपण किया गया. इसके बाद ब्राह्मणों एवं कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही बली पूजा की शुरुआत हुई. इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ ही सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा अपने बच्चों का चूड़ा करण संस्कार भी कराया गया. मंदिर परिसर क्षेत्र में भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. इसमें भक्तों के मनोरंजन के लिए झूला, तारामाची, मौत का कुआं, कठपुतली, बियाबान कला, रेलगाड़ी, मीनाबाजार का मुख्य आकर्षण का केंद्र था. हालांकि बारिश की वजह अन्य वर्ष के तुलना ने कम संख्या में लोग पहुंचे. पूजा कमेटी के सदस्यों से मिली जानकारी के मुताबिक मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को छोड़कर 25 हजार से भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version