चैती दुर्गा पूजा : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ग्रामीणों ने की पूजा
बगोदर : बगोदर के मंझलाडीह में चैती दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. हालांकि मंदिर के मुख्य द्वार बंद रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को बगोदर पुलिस भी तैनात थी. रामनवमी को लेकर बगोदर के विभिन्न संकट मोचन मंदिरों में […]
बगोदर : बगोदर के मंझलाडीह में चैती दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. हालांकि मंदिर के मुख्य द्वार बंद रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को बगोदर पुलिस भी तैनात थी. रामनवमी को लेकर बगोदर के विभिन्न संकट मोचन मंदिरों में केवल पुरोहित व कमेटी से जुड़े चंद लोगों ने ही बारी-बारी से पूजा अर्चना की. अधिकांश लोगों ने अपने घरों में ही महावीरी झंडा लगाया. सरिया व हजारीबाग रोड प्रतिनिधि के अनुसार सरिया प्रखंड क्षेत्र में सादगी के साथ रामनवमी मनायी गयी. इस दौरान मंदिरों में लोग नहीं जुटे. जबकि पूजा पंडालों में पुरोहितों ने पूजा की. इधर उर्रो गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में स्थापित श्री राम दरबार में स्थानीय समिति ने रामनवमी मनायी. समिति के सदस्य बैजनाथ सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण रामनवमी सादगी के साथ मनायी गयी. तिसरी. तिसरी में रामनवमी पर लोगों ने घरों में ही पूजा अर्चना की. तिसरी बजरंग बली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में इक्का-दुक्का लोग ही पूजा करते नजर आये. किसी पूजा समिति ने जुलूस नहीं निकला. इधर बीडीओ सुनील प्रकाश और थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने रामनवमी में लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और रामनवमी की शुभकामनाएं दी. राजधनवार. धनवार बाजार समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रामनवमी का त्योहार मनाया गया. हर घर में महावीरी झंडा बदला गया. मंदिरों में भी राम भक्त हनुमान की पूजा की गयी. हालांकि कहीं जुलूस या अखाड़ा का आयोजन नहीं किया गया.
बेंगाबाद. बेंगाबाद के भंवरडीह, केंदुआगढ़ा, बंदगारी, महुआटांड़, फिटकोरिया, हुन्दरदतवा सहित अन्य गांवों में रामनवमी पर पूजा अर्चना की गयी. इधर क्षेत्र में विधि व्यवस्था का जायजा लेने बेंगाबाद अंचलाधिकारी डाॅ संजय कुमार सिंह और थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने विभिन्न गांवों में घूमकर पूजा के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. विभिन्न महावीर मंदिरों में बिना भीड़-भाड़ के शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने पूजा की. चपुआडीह. ग्रामीण क्षेत्र के चपुआडीह, डाकबंगला, झलकडीहा, चकरदाहा, जरुवाडीह, सोनबाद, दामोदरडीह आदि के बजरंगबली मंदिरों में लोगों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया. लॉकडाउन को देखते हुए लोगों ने दूरी बनाकर पूजा पाठ किया. मधुबन. पीरटांड़ प्रखंड इलाके में भी सादगी के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इधर गायत्री परिवार की ओर से सैकड़ों परिवार के बीच प्रसाद वितरण किया गया. गायत्री परिवार के छोटू तुरी व अरुण रजक ने बताया कि महाप्रसाद के रूप में कुछ लोगों को दूर-दूर बैठाकर खिचड़ी खिलायी गयी. वहीं घर-घर जाकर महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सीता देवी, पूनम देवी, कदमी देवी, तरूण रजक, रेखा देवी आदि मौजूद थे. देवरी. रामनवमी पर देवरी प्रखंड के विभिन्न गांव के हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी. हालांकि महावीरी जुलूस नहीं निकाला गया. मंदिरों में महावीरी झंडे की पूजा के बाद ध्वजारोहण किया गया. इधर वासंती नवरात्र के नौंवे दिन गुरुवार को देवरी प्रखंड के देवरी, चतरो, ढेंगाडीह, बैरिया, महेशियादिघी व चौकी में स्थित दुर्गा मंदिरों में सिद्धिदात्री मां दुर्गा की पूजा सादगी के साथ की गयी. गावां. गावां प्रखंड में भी रामनवमी पर जुलूस नहीं निकाला गया. मंदिर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति भी नहीं के बराबर रही. सभी हनुमान मंदिरों में केवल पुरोहित ने पूजन, हवन व ध्वजारोपण संपन्न कराया.