सोमवती अमावस्या में श्रद्धालुओं ने बराकर नदी में किया पवित्र स्नान
सोमवती अमावस्या को लेकर राजदहधाम सरिया स्थित उत्तर वाहिनी बराकर नदी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया.
सरिया. सोमवती अमावस्या को लेकर राजदहधाम सरिया स्थित उत्तर वाहिनी बराकर नदी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया. सोमवार की तड़के से ही श्रद्धालु कार, टेंपो, दो पहिया वाहन आदि से राजदहधाम पहुंचने लगे. बराकर नदी में स्नान कर वहां स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर में पूजा की. इधर, शिवशक्ति धाम, श्री विष्णु मंदिर, सनातन मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सदाशिवधाम, सरिया बाजार स्थित शिव मंदिर समेत सभी मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही. भगला काली मंदिर के पुजारी बाबूलाल पांडेय ने बताया कि सोमवती अमावस्या की धार्मिक मान्यता है. इस प्रकार की अमावस्या स्नान-दान तथा पितरों को प्रसन्न करने के लिए पुण्य दायी होता है. जो लोग अपने पितरों के लिए पूजा-अर्चना, दान आदि करते हैं उनके पितृ देवता प्रसन्न रहते हैं. उनका घर धन-धान्य से भरा रहता है. सुहागिन पति की लंबी आयु के लिए आज के दिन इस व्रत को रखती हैं. घर में खुशहाली के लिए वट वृक्ष की पूजा की जाती है. जीवन में सुख शांति के लिए पीपल वृक्ष की परिक्रमा की जाती है. तपस्वी मोनी बाबा राजदह धाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती ने बताया कि संभावित भीड़ को देखते हुए समिति के लोग सुबह से ही सक्रिय थे. मंदिर परिसर की साफ सफाई की गयी. किसी श्रद्धालु को परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया.