19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने घाटों पर उमड़ी श्रद्धा, की विश्वकल्याण की कामना

Giridih News : ग्रामीण क्षेत्र के छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगे.

सुबह तीन बजे से ही छठ घाटों पर शुरू हो गया व्रतियों का आगमन, आकर्षक लाइटिंग ने मोहा मन

सूर्योपासना का महापर्व छठ शुक्रवार को उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने और पारन करने के साथ संपन्न हो गया. अरुणोदय काल की लालिमा के बीच श्रद्धालुओं ने छठ मइया के गीतों के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की. सरिया नगर सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ व्रती परंपरा के अनुसार 36 घंटे निर्जला व्रत रहकर शुक्रवार की अहले सुबह भगवान सूर्य के उदय होने की प्रतीक्षा में जलाशय में घंटों खड़े रहे. पूरब की ओर आकाश में सूर्य की लालिमा आते ही अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने छठ मइया और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ की. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कपूर, अगरबत्ती जलाकर मत्था टेका और भगवान से अपने और स्वजनों के सुख, समृद्धि व दीर्घायु का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही देश की तरक्की, विश्व शांति विश्वकल्याण की कामना की. मान्यता है कि भगवान सूर्य प्रत्यक्ष देवता हैं जिन्हें लोग अपने नेत्रों से निरंतर देखते और महसूस करते हैं. इस पूजा को लेकर छठ घाटों पर सुबह तीन बजे से ही छठव्रत्तियों का आगमन शुरू हो गया था. स्वयंसेवकों व श्रद्धालुओं ने छठ घाटों को आकर्षक लाइटों व दीयों की रोशनी से सजाया था. इसके साथ ही छठ घाट पर व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए जगह-जगह चेंजिंग रूम बनाए गए थे. इसके अलावा नि:शुल्क चाय कॉफी व दूध वितरण की व्यवस्था भी की गयी थी. त्योहार को अपने परिजनों के बीच मनाने के लिए भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय, बगोदर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो आदि भी छठ घाट में भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने पहुंचे.

जमुआ.

छठ पर्व को लेकर प्रखंड के बुढ़वा तालाब, जमुआ, बाटी, कुसैया ,खाजे आहार बिजोडीह, बाराटांड नदी कारोडीह तालाब समेत कई घाटों को भव्य तरीके से सजाया गया था. शुक्रवार को सूर्य की लालिमा निकलते ही सभी ने बांस, तांबा आदि के बने सूप पर दूध से अर्घ्य देकर मंगलमय भविष्य की कामना की. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी अपने पैतृक गांव नयुवाडीह नदी में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. वहीं झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा ने जलीय सूर्य मंदिर मिर्जागंज में छठ व्रतियों के बीच फल वितरण किया. इधर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार दल बल के साथ विभिन्न थाना क्षेत्र छठ घाट में शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.

बेंगाबाद.

लोक आस्था के छठ महापर्व को लेकर चार दिनों तक चलने वाली अराधना शुक्रवार को संपन्न हो गयी. शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय की प्रतीक्षा में सुबह तीन बजे से ही लोग छठ घाट पहुंच गये. छठ लोकगीत से वातावरण भक्तिमय रहा. बेंगाबाद के गमतरिया गांव के चोरगाता नदी तट, बेंगाबाद के मंडाअहार, बडकीटांड नदी घाट, भंवरडीह, खुरचुट्टा के तालाब घाट सहित अन्य छठ घाटों को सजाया गया था.

डुमरी.

छठ पर्व पर प्रखंड के छठ घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. छठ पूजा समिति जामतारा, अरगाघाट के बुढ़िया नदी, पंपू तालाब, हेठटोला, केंदुवाडीह समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इधर पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में नवभारत संघ ने रथ पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी.

तिसरी.

तिसरी प्रखंड में छठ हर्षोल्लास के साथ मना. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ का समापन हो गया. तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब में गुरुवार की शाम व शुक्रवार की सुबह काफी संख्या में लोगों ने अर्घ्य दिया. इस तालाब के सभी घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी थी. खिजूरी, गमहरियातांड, चंदौरी, कोकाई, सिंघो, बरवाडीह, किसुतांड, पापिलो, भंडारी आदि जगहों पर भी धूमधाम से छट पूजा की गयी और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया.

गांडेय.

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान छठव्रतियों ने अस्त चलगामी व उदयगामी सूर्य को श्रद्धा के साथ अर्ध्य अर्पित किया. प्रखंड के बंधाबाद, डकीटांड, कुसुम्भा, गांडेय, जोराआम, बुधूडीह, अहिल्यापुर, ताराटांड, भंडारीडीह, ताराटांड़ समेत प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में आस्था का सैलाब उमड़ा. छठ पूजा के मद्देनजर गुरुवार की शाम भाजपा प प्रत्याशी मुनिया देवी गांडेय पहुंची और पंपू तालाब, दासडीह, गांडेय आदि घाट पहुंची और छठव्रतियों से मिली. इस क्रम में उन्होंने अस्तलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया. इधर जोराआम स्थित तालाब मे्ं प्रमुख राजकुमार पाठक समेत अन्य ने अर्ध्य अर्पित किया. वहीं छठ महापर्व को ले बीडीओ निसात अंजूम, सीओ मो. हुसैन समेत गांडेय, अहिल्यापुर व ताराटांड़ की पुलिस मुस्तैद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें