15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: हर रोज जाम की चपेट में रहता है धनवार मुख्य मार्ग

Giridih News: धनवार मुख्य मार्ग पर हर घंटे जाम की समस्या बदस्तूर जारी है. बड़ा चौक से गांधी चौक तक का क्षेत्र लगभग हर समय जाम की चपेट में रहता है. यह मार्ग न केवल धनवार की आंतरिक यातायात के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि सूबे की उप राजधानी दुमका से राजधानी रांची को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भी है.

इस मार्ग से प्रतिदिन रांची, हजारीबाग, देवघर, धनबाद, बोकारो, गोड्डा, दुमका, साहेबगंज, भागलपुर, सिल्लीगुड़ी और कोलकाता के लिए दर्जनों बसों का परिचालन होता है. सैकड़ों भारी वाहनों के आवागमन के साथ-साथ मरीजों को इलाज के लिए ले जाने वाले एम्बुलेंस का आना-जाना भी निरंतर लगा रहता है. स्थानीय लोगों की मानें तो जाम की वजह से कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. इससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. यात्रियों और व्यापारियों को भी इस जाम से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यालय आने जाने वालें नोनिहालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रोड साइड में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नही रहने के कारण बाइक व कर का पार्किंग रोड किनारे ही कर दिया जाना, रोड से सटकर दुकानदारी पसार दिया जाना और ऑटो, बस आदि सभी छोटे-बड़े यात्री वाहनों का बस पड़ाव के बजाय रोड पर ही ठहराव होना ही जाम का मुख्य कारण बताया जाता है. ऐसे में हर वक्त दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. जानकारों की मानें तो इस मार्ग पर यातायात पुलिस की तैनाती हो तो जाम की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगां ने उपायुक्त से ट्रैफिक पुलिस तैनाती कर समस्या समाधान का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें