Giridih News: धनवारवासियों ने बाजार बंद व प्रतिवाद मार्च निकालने की घोषणा वापस ली

Giridih News: धनवार में हाल में हुई चोरी व डकैती की घटना को लेकर धनवारवासियों द्वारा बाजार बंद व प्रतिवाद मार्च की घोषणा वापस ले ली गयी. बताया गया कि पुलिस ने इन मामले का उद्भेदन व आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर रविवार को राजमंदिर में अधिकारियों व धनवार वासियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:06 PM

बैठक में भाग ले रहे खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं. सभी मामलों का उद्भेदन दो दिनों के भीतर होगा. इस तरह की दूसरी घटना ना हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुलिस व जनता के बीच दोस्ताना संबंध बनाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. कहा गया कि पुलिस को ग्रामीण का सहयोग की जरूरत है. थाना प्रभारी को बाजार में पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने व जनता के साथ मधुर संबंध बनाने को कहा गया. आगे ऐसी घटना ना घटे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सहयोग करने के लिए तत्पर है. इसके बाद दिनेश सांथालिया, पवन साव, विनय संथालिया, जयप्रकाश सहाय, रोबिन साव, विकेंद्र साहा, अरविंद साव आदि ने आंदोलन की घोषणा वापस ली. बैठक में सैकड़ों काफी संख्या में धनवारवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version