23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना 15 जुलाई से

अंचल कार्यालय सरिया में भ्रष्टाचार के विरोध में पंचायत प्रतिनिधि आगामी 15 जुलाई से प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.

अंचल कार्यालय सरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितता के विरोध में पंचायत प्रतिनिधि आगामी 15 जुलाई से प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन उपायुक्त गिरिडीह को सौंपा है. जबकि इसकी प्रतिलिपि एसडीओ सरिया व एसडीपीओ को भी दी गई है. उक्त आवेदन में कहा गया है कि अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अंचलाधिकारी के रवैये से लोगों में आक्रोश है. कार्यालय में आम व्यक्तियों के दाखिल खारिज तथा एलपीसी से संबंधित दर्जनों आवेदन पड़े हुए हैं. इस पर बिना लेन देन के कोई विचार नहीं किया जाता. जबकि खास व्यक्तियों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. वहीं उदय कुमार नामक एक कंप्यूटर ऑपरेटर जो अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत है. उसे पूर्व में अंचल कार्यालय सरिया से कंप्यूटर ऑपरेटर पद से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था. परंतु अधिकारियों की सांठ-गांठ से अनुमंडल में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर रहते हुए भू माफियाओं का सारा कार्य अंचल कार्यालय में देखते हैं जो भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा माध्यम है. उन्हें यहां से अन्यत्र हटाए जाने की मांग की गई है. वहीं कहा गया है कि बालू उठाव से संबंधित सरकार द्वारा कोई स्पष्ट नियम नहीं है. इसे लेकर अंचलाधिकारी द्वारा अब वह आवास निर्माण में गरीबों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. अबुआ आवास निर्माण हेतु अंचल अधिकारी द्वारा गरीबों को परेशान किया जाता है उन पर मुकदमे होते हैं ट्रैक्टर को जब्त किया जाता है. जबकि सरकारी आवास, अस्पताल अनुमंडल कार्यालय, पुल-पुलिया बनाने वाले ठेकेदारों के लिए कोई रोक-टोक नहीं है. अंचल कार्यालय में रजिस्टर्ड 2 में छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत मिल रही है. कई जगहों पर सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण हो रहा है. जिसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है. बावजूद उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उक्त बिंदुओं की जांच करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर उदय कुमार को स्थानांतरित करने की मांग की गई है जो आम जनता के लिए न्याय संगत होगा. अन्यथा अंचल कार्यालय के समक्ष आगामी 15 जुलाई से पंचायत प्रतिनिधि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. उक्त आवेदन में पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा, विनोद महतो, रंजीत यादव, शोभा पंडित, रिंकू देवी, मीना देवी, गायत्री कुमारी, रिंकी देवी, अलीमुद्दीन अंसारी, पनौती कुमारी, दिनेश्वर दास, रोकिया खातून, बसंती देवी, मुखिया सुनीता कुमारी, बुधनी देवी, मरियम खातून, गीता देवी, धनेश्वर साव, तबस्सुम खातून, पंकज महतो, हेमलाल महतो, इंदिरा देवी, संगीता देवी आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें