Giridih News :कुलगो में मनमानी टोल वसूली पर धरना-प्रदर्शन
Giridih News :झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और बगोदर बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में बगोदर बस पड़ाव में नियम विरुद्ध आईबीपी डुमरी में संचालित टोल प्लाजा के खिलाफ बस पड़ाव में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया.
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और बगोदर बचाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में बगोदर बस पड़ाव में नियम विरुद्ध आईबीपी डुमरी में संचालित टोल प्लाजा के खिलाफ बस पड़ाव में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया. आंदोलन से पूर्व बगोदर बस पड़ाव से निकला प्रतिवाद मार्च समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: वहीं लौटकर धरना-प्रदर्शन में तब्दील हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो ने व संचालन कुंजलाल साव ने किया. पार्टी नेता प्रेमचंद साहू ने कहा कि टोल प्लाजा में आये दिन नियम विरुद्ध टोल वसूली की शिकायत आ रही है. उन्होंने कहा कि लोकल गाड़ियों के चालक और मालिकों से टोल वसूली को लेकर लगातार विवाद हो रहा है, जबकि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने 20-25 किमी की दायरे में होने पर टोल प्लाजा वसूली नहीं करने की घोषणा की है. बावजूद इसके मापदंड का उल्लंघन कर टोल वसूली की जा रही है. कहा कि प्रतिवाद मार्च व धरना एक संकेत है. यदि स्थिति में सुधार नहीं आता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. समिति ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ को दिया गया है. मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 27 जनवरी से बेमियादी धरना देने की चेतावनी दी. मौके पर जेएलकेएम नेता सलीम अंसारी, प्रेमचंद साहू, मो अमजद, मुमताज अंसारी, विश्वनाथ साव, अर्जुन पासवान, गिरधारी कुमार, ललित ठाकुर, विजय ठाकुर, इकरामुल अंसारी, युसूफ आजाद, दिनेश साहू, धर्मपाल महतो, मनोज कुमार, रूपेश महतो, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है