गिरिडीह के पचंबा स्थित सलैया स्टेशन पर आसनसोल-हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव और सलैया स्टेशन का नाम बदलकर पचंबा रखने की मांग को लेकर शनिवार को नागरिक अधिकार मंच पचंबा के बैनर तले धरना दिया गया. धरना सलैया स्टेशन पर दिया गया. नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी व पवन कंधवे कर रहे थे. लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. विनीता ने कहा कि पचंबा बहुत ही पुराना शहर है. घनी आबादी भी पचंबा के पास बसी हुई है. इससे 50 गांव सटे हुए हैं. आने-जाने की सुविधा भी सलैया स्टेशन पर है. कहा कि सलैया स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरती है, लेकिन उसका ठहराव यहां पर नहीं होता है. इससे हजारों की संख्या में लोग इसके लाभ से वंचित हैं. इसलिए सलैया स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बेहद जरूरी है. प्रो. विनीता ने कहा कि ट्रेन परिचालन शुरू होने के समय से ही लोग यहां ठहराव की मांग करते आ रहे हैं. कहा कि सलैया जगह को बहुत कम लोग जानते हैं. जहां स्टेशन है वह जगह पचंबा है. इसलिए सलैया स्टेशन का नाम बदलकर पचंबा होना चाहिए.
मांग पूरी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन
पवन कंधवे ने कहा कि इस स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होने से यात्रियों को सुविधा होगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रेन के ठहराव और सलैया स्टेशन का नाम नहीं बदला गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धरना के बाद डीएआरएम के नाम मांगों का एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया. धरना में भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, तुलसी राणा, श्यामसुंदर राम, समीर दीप, अमित आर्या, सुरेश गुप्ता, शुभदीप, संजय साहू, राजेश रजक, किशोरी साहू, राजेश भवानी, गौतम सोनी, मोहन तिवारी, बजरंगी राणा, ठाकुर रविदास, महेंद्र राम गौरव, बलराम राम, नागेश्वर राम, नारायण सिन्हा, अखिलेश तिवारी, मनोहर राम आदि उपस्थित थे.
पवन कंधवे ने कहा कि इस स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होने से यात्रियों को सुविधा होगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रेन के ठहराव और सलैया स्टेशन का नाम नहीं बदला गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धरना के बाद डीएआरएम के नाम मांगों का एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया. धरना में भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, तुलसी राणा, श्यामसुंदर राम, समीर दीप, अमित आर्या, सुरेश गुप्ता, शुभदीप, संजय साहू, राजेश रजक, किशोरी साहू, राजेश भवानी, गौतम सोनी, मोहन तिवारी, बजरंगी राणा, ठाकुर रविदास, महेंद्र राम गौरव, बलराम राम, नागेश्वर राम, नारायण सिन्हा, अखिलेश तिवारी, मनोहर राम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है