बगोदर बस पड़ाव के दुकानदारों का धरना 19वें दिन भी जारी
बगोदर बस पड़ाव के दुकानदार अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चल रहा धरना 19वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. इधर, इस संबंध में सीओ ने साईं मंदिर के संस्थापक दशरथ बिंद को तीन चिट्ठी दे चुकी हैं
बगोदर.
बगोदर बस पड़ाव के दुकानदार अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चल रहा धरना 19वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. इधर, इस संबंध में सीओ ने साईं मंदिर के संस्थापक दशरथ बिंद को तीन चिट्ठी दे चुकी हैं और अधिकारियों का निर्देश दिया है कि 24 अगस्त तक अतिक्रमित भूमि को खाली कर दें. इसके बाद अंचल प्रशासन बलपूर्वक भूमि खाली करा देगा. इसमें आने वाली खर्च मंदिर ट्रस्ट को देना होगा. आंदोलन में बैठे संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू का कहना है कि दुकानदारों को न्याय मिलनी चाहिए. क्योंकि, दुकानदार जिला परिषद को हर माह राजस्व देते हैं. एक मंदिर की आढ़ में जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है. कहा कि रोजी-रोटी को छोड़कर पिछले 19 दिनों से दुकानदार धरना दे रह हैं. प्रशासनिक अधिकारी आते हैं और मंदिर ट्रस्ट के पास एक इश्तिहार चिपका देते हैं. मालूम रहे कि दुकानदार केसरे हिंद की जमीन व चापाकल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे है. धरना को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर अशोक कुमार निराला, राजू साहू, विश्वनाथ साहू, जलील अंसारी, सुनील राणा, सुबोध जायसवाल, सुरेश साव, अनूप ठाकुर, रमेश ठाकुर, सुनील स्वर्णकार, पप्पू स्वर्णकार, सुजीत शर्मा, लखन ठाकुर, अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है