बगोदर बस पड़ाव के दुकानदारों का धरना 12वें दिन भी जारी
चापाकल पर साईं मंदिर प्रबंधन द्वारा कब्जा के विरोध में तीन अगस्त से शुरू हुए बगोदर बस पड़ाव दुकानदार संघ का धरना 12वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. नेतृत्व संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू कर रहे हैं.
खाली पड़े जमीन पर अतिक्रमण करने का कोशिश, पीएचडी विभाग से निर्मित शौचालय व सरकारी चापाकल पर साईं मंदिर प्रबंधन द्वारा कब्जा के विरोध में तीन अगस्त से शुरू हुए बगोदर बस पड़ाव दुकानदार संघ का धरना 12वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. नेतृत्व संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू कर रहे हैं. बगोदर बस पड़ाव में एनएच ने करीब 400 दुकान बनाकर आवंटित किया है. इसमें बगोदर और आसपास के जीटी रोड से प्रभावित लोग शामिल हैं. उस समय साईं मंदिर का कोई जिक्र नहीं था. ओमप्रकाश साहू का कहना है कि वह पिछले 12 दिनों से मांगों के समर्थन में धरना दे रहे हैं. वहीं, विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की है, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. इस संबंध में बगोदर की सीओ सुषमा सोरेन ने बताया साईं मंदिर के संस्थापक दशरथ बिंद को अतिक्रमित भूमि व रास्ता खाली करने का विभागीय निर्देश दिया गया है. समय सीमा में यदि आदेश का पालन नहीं हुआ, तो विभाग बलपूर्वक भूमि खाली करायेगा. धरना में संघ के अध्यक्ष के अलावा श्याम बिंद, सुबोध जायसवाल, सुनील मिस्त्री, विश्वनाथ साव, अशोक, बलराम यादव, भुवनेश्वर कुमार, लखन ठाकुर, राजू साहू, अनूप ठाकुर, रमेश के अलावा काफी संख्या में दुकानदार बैठे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है