बिरनी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में डायरिया ने पांव पसार दिया है. इसकी चपेट में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण हैं सभी सीएचसी बिरनी में इलाजरत हैं. विभागीय टीम गांव-गांव जाकर लोगों से जानकारी लेकर इलाज करने में जुटी है. सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि अब तक अरारी गांव में 15, पथलडीहा में 12, धुज्जी में 5, झांझ में 2, गुरहा, केंदुआ व ओरवाटांड़ गांव में डायरिया के मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है.
स्वास्थ्य केंद्र डायरिया से निपटने में सक्षम : डॉ प्रवीण कुमार
मंगलवार को भी पथलडीहा गांव में डायरिया से पीड़ित मुरारी तुरी का पुत्र अमित कुमार (पांच), राजेश तुरी की पुत्री स्वीटी कुमारी (तीन), गुड़िया देवी (30) पति सुबास तुरी, पनवा देवी पति लूटन तुरी, हरि तुरी (55), आशीर्वाद कुमार (10) पिता किशोरी तुरी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि डायरिया से निपटने के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था है. सभी प्रकार की दवा, स्लाइन भी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है