अंगूठा लगवा नहीं दिया राशन, विरोध में लाभुकों का हंगामा
प्रखंड की जमडीहा पंचायत के जरियाबागी व जमडीहा गांव के अंत्योदय व पीएच राशन कार्डधारियों को पीडीएस दुकान से नियमित खाद्यान्न नहीं मिल रहा है.
अनियमितता का आरोप. देवरी प्रखंड की जमडीहा पंचायत के जमडीहाबागी गांव का मामला
भारतीय स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकान पर राशन लेने गये थे लोगअप्रैल व मई माह का चावल अभी तक नहीं मिलने की कही बातदेवरी. प्रखंड की जमडीहा पंचायत के जरियाबागी व जमडीहा गांव के अंत्योदय व पीएच राशन कार्डधारियों को पीडीएस दुकान से नियमित खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. इससे कार्डधारियों में रोष व्याप्त है. गुरुवार को जमडीहाबागी स्थित भारतीय स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकान पर अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नहीं मिलने से परेशान कार्डधारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विरोध जता रहे कार्डधारी केवली देवी, सुदेश्वर दास, मोनिका दास, फूलवंती देवी, जमुनी देवी, सुनीता देवी, कलावती देवी, अनीता देवी, बसंती देवी, रधिया देवी, छकनी देवी, करण कुमार तिवारी आदि का कहना था कि भारतीय स्वयं समूह जमडीहाबागी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष द्वारा समूह के नाम से आवंटित पीडीएस दुकान के संचालन में घोर अनियमितता बरती जा रही है. वर्तमान में अप्रैल व मई माह का चावल अभी तक नहीं दिया गया है. वहीं जनवरी माह के बाद से दाल नहीं दी गयी है. गुरुवार की सुबह चावल देने की बात बोलकर समूह की अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने सभी कार्डधारियों को पीडीएस दुकान पर बुलाया था. इस दौरान ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगवा लिया. अंगूठा लगवाने के बाद चावल देने को लेकर टाल-मटोल किया जाने लगा.
समूह ने आरोपों को बताया निराधार
हंगामा कर रहे कार्डधारियों ने कहा कि चावल व दाल नहीं दिया गया तो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष वे लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे. इधर, भारतीय महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष बैजंती देवी, सचिव मालती देवी, कोषाध्यक्ष तारा देवी ने आरोपों को निराधार बताया. कहा कि सभी कार्डधारियों को खाद्यान्न नियमित दिया जा रहा है. गुरुवार को कार्डधारियों को मई माह का चावल दिया जा रहा था. लेकिन कार्डधारी बेवजह हंगामा करने लगे.
कोटखाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी के आरोपों की जांच की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.कुमार बंधु कच्छप, बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी, देवरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है