6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : दिगंबर जैन समाज ने सरिया में निकाली शोभायात्रा

Giridih News : दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन दिगंबर जैन समाज ने सरिया में शोभा यात्रा निकाली

प्रतिनिधि, सरिया.

दिगंबर जैन समाज सरिया का दशलक्षण पर्व मंगलवार को शोभा यात्रा के साथ संपन्न हो गया. शोभा यात्रा के पूर्व मंगलवार की सुबह समाज के लोग स्टेशन रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ की शांति धारा व अभिषेक किया तथा पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर पुरुष श्वेत परिधान में तथा महिलाएं केशरिया वस्त्र में थे.

निकली भव्य शोभा यात्रा :

इस मौके के लिए भगवान महावीर स्वामी की सुसज्जित पालकी को श्रद्धालुओं ने कंधे पर लेकर शाम में शोभायात्रा निकाली. महिला-पुरुष व बच्चे धार्मिक ध्वज लिये शोभा यात्रा में शामिल हुए. दिगंबर जैन मंदिर से निकली यह शोभा यात्रा स्टेशन रोड से सरिया थाना, विवेकानंद मार्ग एफसीआई रोड होते हुए पुनः बड़े मंदिर जी पहुंची. इस दौरान भगवान महावीर स्वामी की संदेशों का वाचन किया गया. अहिंसा परमो धर्म:,जियो और जीने दो के नारे लगाते रहे.

जैन मंदिरों में लगातार होते रहे धार्मिक अनुष्ठान :

बताते चलें कि इस 10 लक्षण पर्व के दौरान सरिया स्थित दिगंबर जैन छोटे मंदिर जी तथा बड़े मंदिर में विधि-विधान के अनुसार सुबह-शाम धार्मिक अनुष्ठान होते रहे. प्रतिदिन शांतिनाथ भगवान का अभिषेक व पूजन-अर्चन तथा क्षेत्र में सुख-शांति की कामना करने के पश्चात शाम को प्रवचन होते रहे. इसके बाद बच्चों के बीच अंत्याक्षरी, धार्मिक हौजी, पंथवाद पर नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम प्रस्तुत होते रहे. बुधवार की शाम स्टेशन रोड स्थित बड़े मंदिर जी में क्षमा वाणी की गयी. इस 10 लक्षण महापर्व में भागचंद जैन, रूपचंद जैन, सुनील जैन, डिंपल जैन, राजेश जैन, प्रवीण जैन, निर्मल जैन, विक्की जैन, संतोष जैन, अरुण जैन, मिंटू जैन, संजय जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, मोनीला जैन, सौम्या जैन, रेणु जैन, सुशीला जैन, अनामिका जैन, सरिता जैन, नेहा, सचिन, तुषार, रीतू सहित समस्त जैन परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें